सर्राफ हत्याकांड का उधमसिह नगर पुलिस द्वारा 08 घंटे से भी कम समय में किया गया खुलासा।
तीनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ़्तार
खटीमा। सर्राफा व्यापारी की हत्या की सनसनीखेज घटना का ऊधम सिंह नगर पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया है।
पुलिस ने हत्या की साजिश में शामिल पिता, पुत्र और भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है। ऊधम सिंह नगर के एसएसपी टीएस मंजूनाथ ने खटीमा कोतवाली में आज इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मंगलवार शाम को आराधना ज्वैलर्स के मालिक रमेश रस्तोगी की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी।
दो नकाबपोश हथियार लहराते हुए मृतक की दुकान में आये और गोली मारकर फरार हो गये। इस घटना में सर्राफा व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया। बरेली अस्पताल ले जाते हुए सर्राफा व्यापारी की मौत हो गयी।
इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। व्यापारियों भय व्याप्त हो गया। पुलिस इस घटना के बाद सकते में आ गयी। मृतक की पत्नी की तहरीर पर तत्काल अभियोग पंजीकृत करआरोपियों की गिरफ्तारी के लिये ऊधमसिंह नगर के एसओजी प्रभारी की अगुवाई में आठ टीमों को लगाया गया।
पुलिस टीमों ने अलग अलग कोणों पर काम करना शुरू कर दिया। आस पास के सीसीटीवी को खंगाला गया। परिजनों से मिली महत्वपूर्ण जानकारी के बाद पुलिस ने तीनों हत्यारों को कुछ ही घंटे में गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य आरोपी सुरेन्द्रसिंह उर्फ सुक्खा, उसका पुत्र विक्रमजीत सिंह निवासी फुलैया, थाना खटीमा के अलावा भतीजा लिखविंदर सिंह निवासी ग्राम ड्यूरी, थाना खटीमा शामिल हैं। श्मंजूनाथ ने बताया कि सर्राफा व्यापारी की हत्या आपसी रंजिश के चलते की गयी।
आरोप है कि मृतक और सुक्खा की पैसों के लेन-देन को लेकर कुछ समय पहले नोंकझोंक भी हुई थी। यह बात उसे नागवारगुजरी और इसके बाद ही उसने सर्राफाव्यापारी की हत्या की साजिश रची।
इस घटना में उसने अपने पुत्र और भतीजे को शामिल कर लिया। तीनों हमलावर बीती शाम को एक मोटर साइकिल में सवारहोकर सर्राफा व्यापारी की दुकान पर पहुंचे। दो लोग दुकान में घुसे और कुछ ही मिनट में तमंचे से गोली मार कर फरार हो गये। तीसरा हमलावर बाहर मोटर साइकिल लेकर खड़ा रहा।
पुलिस से बचने के लिये तीनों ने नकाब लगाये थे। पुलिस ने घटना मेंप्रयुक्त 315 बोर के दो तमंचे और मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया है।
एसएसपी ने कुछ ही घंटों में घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 2500 रुपये का ईनाम देने की घोषणा की है।