ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नोटों से भरा 176 बैग, 5 दिनों तक गिनती, कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर 351 करोड़ बरामद होने के बाद सियासी भूचाल

काग्रेस राज्यसभा MP धीरज साहू के झारखंड और ओडिसा स्थित ठिकानों पर IT रेड में करोड़ों का कैश बरामद किया गया है। नोटों की गिनती अब लगभग पूरी हो चुकी है। 5 दिनों तक नोटों की गिनती जारी रही।

छापेमारी में लगभग 351 करोड़ रुपए बरामद हुए हैं। छापेमारी के पांचवें दिन 176 बैगों के नोटों की गिनती पूरी हुई।

धीरज साहू के ठिकानों पर अब तक कितने कैश बरामद

धीरज साहू के ठिकानों पर कैश बरामदगी पर क्या बोले गिरिराज सिंह ?

176 नोटों से भरे बैग की गिनती

टैक्स चोरी के आरोप में साहू ग्रुप में 6 दिसंबर से छापेमारी की कार्रवाई शुरू हुई थी। छापेमारी में 176 नोटों से भरा बैग बरामद हुआ था। अलमारियों की रैक में नोटों से भरी गड्डी मिली थी। पैसे गिनने के लिए ओडिशा के बलांगीर SBI मुख्य शाखा से बड़ी संख्या में मशीनों को मंगाया था। यह कार्रवाई एक रिकॉर्ड बन गई। अब तक किसी एजेंसी की कार्रवाई में इतना ज्यादा नकदी बरामद नहीं हुआ था।

ओडिशा के बलांगीर में बौध डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड के परिसरों पर आयकर विभाग की छापेमारी के पांचवें दिन 176 बैगों के नोटों की गिनती पूरी होने के बाद, सभी पैसे गिनने वाली मशीनों को बलांगीर एसबीआई मुख्य शाखा से उनके संबंधित बैंकों में भेजा गया। बता दें कि बलदेव साहू इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड बौध डिस्टिलरीज की एक समूह कंपनी है जो झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू से जुड़ी हुई है।

कैश बरामदगी पर क्या बोले गिरिराज सिंह

वहीं, कांग्रेस नेता के ठिकानों से इतनी भारी मात्रा में कैश बरामद होने पर राजनीतिक बयान बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रहा है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से करोड़ों की बरामदगी को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है।

कांग्रेस और I-N-D-I-A गठबंधन पर हमला बोलते हुए गिरिराज ने कहा कि सभी भ्रष्टाचार से बचने के लिए घमंडियां गठबंधन बनाया है। धीरज साहू के घर से बरामद पैसे पर गांधी परिवार की जुबान बंद क्यो हैं। क्या सभी पैसे प्रधानमंत्री मोदी को चुनाव में हराने के लिए इकट्ठा किया गया था। मगर मोदी जी का संकल्प है कि जब तक वह रहेंगे एक-एक भ्रष्टाचारियों को पकड़ कर जेल में डालेंगे।’

यह भी पढ़ें :  ऋषभ पंत बहन की शादी में उत्तराखंड में जुटीं खेल-फिल्मी हस्तियां, पूर्व कप्तान धोनी भी पहुंचे मूसरी
error: Content is protected !!