क्रिसमस की पूर्व संध्या पर चर्च में प्रार्थना सभा आयोजित की गई
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। सरोवर नगरी में क्रिसमस की पूर्व संंध्या पर गिरजाघरों में क्रिसमस ईव आयोजित की गई। मैथोडिस्ट चर्च में पादरी अजय हैरी व नवीन के नेतृत्व में देर शाम विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । इस दौरान ईसा मसीह के जन्म को लेकर नाटक भी किया गया, जो आकर्षण केंद्र रहा।
चर्च को रंग बिरंगी लाइट से सजाया गया। पादरी आशुतोष दानी ने बताया कि क्रिसमस पर सोमवार की सुबह विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा।
इधर नगर की मॉल रोड में स्थित कैथलिक चर्च में प्रभु ईशु के जन्म को लेकर चरनी बनाई गई है। यहां माता मरियम को भी याद किया गया। 12 बजे प्रभु के जन्म से आयोजन की शुरुआत होगी।
इस दौरान चंद्र पॉल फादर अजय हेरिसन ,मिस्टर एडी मेसी,सुशील डेविड,जगदीश मैथ्यू,वीनू मेसी,मुकेश दास कमल डेविड ,संध्या आरके लाल ,अभिनव जौनाथन, जे ए विल्सन ने आया है ईशु आया है। मुक्ति ले साथ आया है। कैरल गाई गई और ईशु के जन्म दिवस पर बताया गया।
इस दौरान बिशप शॉ की प्रबंधक नीलम दानी, पूर्व प्रधानाचार्य जे. विल्सन, आरके लाल, जॉन बर्नार्ड, जोजफ जॉन, शनि जॉन, कैटरीन, हनी, महिमा व विजय पाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।