ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

 रामनगर।  विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे ने जनपद नैनीताल के विकासखण्ड मुख्यालय रामनगर में विधानसभा क्षेत्र रामनगर के माननीय विधायक दिवान सिंह बिष्ट, माननीय ब्लॉक प्रमुख रामनगर रेखा रावत एवं विकासखण्ड मुख्यालय हल्द्वानी में विधानसभा क्षेत्र कालाढूंगी के माननीय विधायक बंशीधर भगत, माननीय ब्लॉक प्रमुख हल्द्वानी रूपा देवी, विनीत अग्रवाल विकसित भारत संकल्प यात्रा के जिला संयोजक एवं क्षेत्र के अन्य माननीय जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

जिसके तहत आयुष्मान भारत, पी०एम० गरीब कल्याण अन्न योजना, पी०एम० आवास योजना, डे एन०आर०एल०एम०, पी०एम० विश्वकर्मा, पी०एम० किसान सम्मान निधि, जैविक कृषि कार्यक्रम व प्राकृतिक खेती, नैनो फर्टीलाईजर, पी०एम० पोषण अभियान व जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जनधन योजना, सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति योजना, किसान क्रेडिट कार्ड एवं पशुपालन क्रेडिट कार्ड आदि योजनाओं की जानकारी संबंधित विभाग के विभागीय अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा दी गयी तथा उक्त योजनाओं से वंचित लाभार्थियों को कार्यक्रम स्थल पर ही लाभान्वित किया गया। 

 मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे ने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रमों में कुल 1664 ग्रामीणों 64 माननीय जनप्रतिनिधियों एवं 135 विभागीय अधिकारी / कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

यह भी पढ़ें :  भीमताल : जल्द बनेगा खेल मैदान ओपन जिम,अधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया निरीक्षण
error: Content is protected !!