घर में चल रहा था देहव्यापार का धंधा, संचालिका समेत तीन आरोपियों गिरफ्तार
कार और घर की किस्त नहीं दे पाई तो घर में ही चलाने लगी देह व्यापार का धंधा
रुद्रपुर। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने ट्रांजिट कैंप क्षेत्र के एक घर में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया ।संचालिका समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीन महिलाओं को मुक्त कराया है। आरोपियों को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है।
शनिवार को एसएसपी कार्यालय में एसपी सिटी मनोज कत्याला ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को एएचटीयू प्रभारी बसन्ती आर्या को सूचना मिली कि थाना ट्रांजिट कैंप के फुलसुंगा में एक महिला अपने
संचालिका ने कार और घर की किस्त देने का हवाला दिया एटी ह्यूमन ट्रैफिकिग यूनिट की कुमाऊं प्रभारी इंस्पेक्टर बसन्ती आर्या ने बताया कि पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि उसने कार और नया घर बैंक से लोन पर लिया है। इसकी किस्त वह जमा नहीं कर पा रही है। इसलिए उसने अपने घर में महिलाओं से देह व्यापार कराना शुरू किया।
वह पीड़ित महिलाओं को कुछ ही रुपये देती थी, बाकी रुपयों से दाहन और घर की किस्त चुका रही थी। वहीं आरोपी संजय और गोवर्धन गरीब महिलाओं को पैसों का लालच देकर उनसे अनैतिक काम करवाते थे।
घर में काफी समय से सेक्स रैकेट चला रही है। इस पर एएचटीयू टीम ने थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस के साथ आरोपी महिला के घर छापेमारी की।
मौके पर महिला संचालिका सहित दो युवक और तीन महिलाएं अनैतिक कार्य करते मिले। टीम को मौके से काफी आपत्तिजनक सामग्री और 3500 की नगदी मिली।
इस पर टीम ने आरोपी सेक्स रैकेट संचालिका सहित ग्राम फुलसुंगी निवासी संजय कुमार और ट्रांजिट कैंप निवासी गोवर्धन को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने टीम को दो हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।