ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। पहाड़ी आर्मी समर्थित मेयर उम्मीदवार फौजी भुवन पांडे (पहाड़ी हिन्दू) ने कोर्ट परिसर, दमुवादूंगा , कार्तिकेय कालोनी आदि श्रेत्रो में प्रचार किया।

उन्होंने बताया बहुत अधिक संख्या में लोगों का खुला समर्थन मिल रहा है जनता समस्याएं बता रही है जिसमें पानी की समस्या मुख्य है।

यह भी पढ़ें :  वीकेंड पर पर्यटकों से गुलजार नैनीताल, पर्यटक उठा रहे हैं बर्फबारी का लुफ्त

उन्होंने कहा सत्ता दल और विपक्ष धन बल, बाहु बल और छल बल का प्रयोग इस चुनाव में रही है चुनाव में स्थानीय मुद्दे गायब है।

जनता मेरे को आशीर्वाद दे रही है और मैं मेयर बनाते ही हल्द्वानी में हर रोज हर व्यक्ति के घरों में पांच सौ लीटर पानी की व्यवस्था करूंगा।

उन्होंने कहा पूर्व फौजियों और पहाड़ी हिन्दुओं का समर्थन से में हल्द्वानी का मेयर बनने जा रहा हूं।

error: Content is protected !!