सी.आर.एस.टी.इंटर कॉलेज में राजेश्वरी साह मैमोरियल फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
रिपोर्टर- गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। सी.आर.एस.टी.इंटर कॉलेज में नन्हें मुन्ने बच्चों ने भगवान शिव पार्वती, राधा कृष्ण समेत फौजी, पंजाबी, दूल्हा दुल्हन, परी, कुमाउँनी परिधान आदि के परिधान पहनकर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में धमाल मचा दिया।
नैनीताल के सी.आर.एस.टी.इंटर कॉलेज में राजेश्वरी साह मैमोरियल फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें छोटे-छोटे बच्चों ने फैंसी ड्रेस पहनकर हिस्सा लिया।
इसकी प्रस्तुति में बच्चों ने कुमाऊनी परिधान समेत कई परिधान पहनकर प्रतिभाग किया। यहां बच्चों ने स्टेज में चढ़कर नृत्य(डांस)भी प्रस्तुत किया। बच्चों का डांस देखकर परिजन समेत वहां मौजूद सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गए।
आयोजक और सी.आर.एस.टी.स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया कि इस आयोजन का मकसद कक्षा 5 से नीचे के बच्चों को एक प्लैटफॉर्म देकर उन्हें आगे के लिए विश्वास बढ़ाना है।
स्कूल प्रबंधन और आयोजक बच्चों की 110 की संख्या को देखकर उत्साहित है। कार्यक्रम को स्पॉन्सर करने वाली समाजसेवी कविता का कहना है कि उनकी माँ एक छोटे से गांव में समाजसेवा करती थी और उन्हीं की याद में ये कार्यक्रम कराया गया है।
राजेश्वरी साह मैमोरियल फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न विद्यालयो के छात्रों द्वारा उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया गया।
मुख्य अतिथि गीता साह , आलोक साह , कविता गांगोला द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का सुभारम्भ किया गया।
प्रधानाचार्य मनोज कुमार पांडे द्वारा सभी का स्वागत कर धन्यवाद व्यक्त किया गया। निर्णायक मंडल में जहूर आलम, ईशा साह, रेशमा टंडन थे।
प्रतियोगिता प्रैप से कक्षा दो जिसमें सनवाल पब्लिक स्कूल की कायरा कमल ने प्रथम, सैंट मैरी कॉन्वेंट की मान्या साह ने द्वितीय, अमेरिकन किड्स की भार्या जोशी ने तृतीय तथा नैनी पब्लिक स्कूल के अयान, अमेरिकन किड्स के कबीर, मोहन लाल साह बाल विद्या के लक्षित रेशवाल, एकोन पब्लिक की दिविशा बिष्ट, नर्सरी स्कूल के मयविश को सांत्वना तथा फारेस्ट हिल की रिद्धि , नैनी पब्लिव स्कूल के अरहान, एकोन के अभ्रनील सिंह मेहरा, अमेरिकन किड्स के विराज चौधरी, हैप्पी चिल्ड्रन एकेडमी के साद को प्रोमिसिंग का पुरस्कार दिया गया। कक्षा तीन से कक्षा पांच तक
सरस्वती विद्या मन्दिर की कविता ने प्रथाम, पाइन क्रस्ट की हिमांशी व बुर्सा खान ने क्रमशः द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सांत्वना पुरस्कार रामा मांटेसरी की दिया, भारतीय शहीद सैनिक के मानस तथा तरुण, पाइन क्रस्ट की मनहा खान, रामा मांटेसरी के दिव्यांशु कुमार, प्रॉमिसिंग में भारतीय शहीद सैनिक के प्रियांशु एवं दीपिका पांडे, एकोन की गौरी, रामा मांटेसरी की फातिमा , भारतीय शहीद सैनिक के सौरभ कुमार को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर बबीता साह ,शिखा गंगोला.मनोज गंगोला ,भूमिका गंगोला, भविष्य साह,कार्यक्रम संयोजक शैलेंद् चौधरी पर्यावरणविद विनोद पांडे, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, रंगकर्मी नासिर अली, आई टी सेल संयोजक भाजपा कनिका रावत राणा, सविता कुलौरा, मनोज गंगोला, अतुल साह, प्रदीप पांडे,, संतोष कुमार, गणेश दत्त लोहनी, ललित सिंह जीना, शैलेंद्र चौधरी , मनीष साह, राकेश कुमार, हिमांशु जोशी, गीता विष्ट, रितेश साह आदि उपस्थित थे। संचालन डॉ एस एस विष्ट ने किया।