ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल माँ नयना देवी व्यापार मंडल मल्लीताल बाज़ार को सजायेगा फूल और बिजली की मालाओ 

रिपोर्टर – गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल । माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक मौक़े पर सभी सदस्यों के सहयोग से मल्लीताल बाज़ार को सजाने के साथ बिजली मालाएँ, माल रोड में एचडीएफ़सी बैंक के समीप एक सेल्फ़ी पॉइंट और लड्डू वितरण करवाएगा साथ ही सदस्य गिरीश कांडपाल के सहयोग से बड़े बाज़ार में भंडारा किया जाएगा।

माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल व्यापारिक हित के साथ साथ सभी सामाजिक, किसी भी ऐतिहासिक धार्मिक और नैनीताल के उत्थान के कार्यों को यथा संभव प्रयास करते हुऐ आगे भी अपना योगदान देता रहेगा।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : नाबालिग ने दिया बच्ची को जन्म, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
error: Content is protected !!