ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत को चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ ट्रॉफी से सम्मानित किया गया

रिपोर्टर बलवंत सिंह रावत 

रानीखेत। आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत ने मार्च 2024 में आयोजित सी.बी.एस.ई. परीक्षा में अद्वितीय प्रदर्शन करते हुए भारत के सभी आर्मी पब्लिक स्कूलों की छोटी श्रेणी (स्मॉल कैटेगरी) में दसवीं और बारहवीं कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए विद्यालय को “चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ ट्रॉफी” से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार दिल्ली में आयोजित एक समारोह में जीओसी दिल्ली क्षेत्र लेफ्टिनेंट जनरल भवनीश कुमार, वीएसएम द्वारा प्रदान किया गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश जोशी ने इस उपलब्धि का श्रेय छात्रों की कठिन मेहनत और शिक्षकों के उत्कृष्ट मार्गदर्शन को दिया। प्रधानाचार्य जोशी ने इस अवसर पर छात्रों को बधाई देते हुए कहा, “यह सम्मान छात्रों के समर्पण और शिक्षकों की मेहनत का प्रतिफल है। हमें अपने छात्रों पर गर्व है और यह सफलता हमारी पूरी टीम के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है।”

विद्यालय प्रबंधन ने भी इस उपलब्धि पर गर्व जताया और आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत के छात्र शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे।

इस सम्मान से न केवल विद्यालय का, बल्कि पूरे क्षेत्र का मान बढ़ा है। यह गौरवपूर्ण पल विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों के लिए भी गर्व का क्षण है।

यह भी पढ़ें :  काठगोदाम पुलिस ने अवैध तमंचे व जिंदा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
error: Content is protected !!