ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

विकासखण्ड ताड़ीखेत आंफिस के पास रिजर्व वन क्षेत्र मे चल रहा था अतिक्रमण।जांच टीम मौके पर पहुची।

रिपोर्ट- बलवन्त सिंह रावत

रानीखेत। ताड़ीखेत विकासखण्ड आँफिस के समीप चाय की दुकान के पास हो रहे अतिक्रमण की शिकायत मिलने पर वन विभाग रानीखेत रेंज की एक टीम मौके पर पहुची।

मौके के पास रिजर्व वन भूमि मे अतिक्रमण कर लोहे के एंगल गाड़कर दुकान की ही तरह एक खोका बनाने की तैयारी चल रही थी। जिसे आज वन विभाग टीम द्वारा चल रहे कार्य को मौके पर जाकर रोका गया।

वही जांच टीम द्वारा कार्य करा रहे व्यक्ति को अतिक्रमण हटाने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया।

इस अतिक्रमण के बारे मे वन क्षेत्राधिकारी तापस मिश्रा ने बताया कि ताड़ीखेत क्षेत्र में कठालेक बीट पड़ता है।

हमें पिछले एक दो दिनों मे शिकायत मिली थी कि वहा किसी चाय की दुकान का जीर्णोद्धार किया जा रहा है, जिसके कारण कुछ रिजर्व वन क्षेत्र में अतिक्रमण की संभावना जताई जा रही है।

इसका शिकायती पत्र हमें ब्लॉक और रानीखेत तहसील से प्राप्त हुआ। इसके उपरांत हमने एक जांच टीम गठित करके मौके पर भेख आठजी है। यदि जांच में अतिक्रमण पाया जाता है, तो इस पर उचित कार्रवाही की जायेगी।

इस जांच टीम मे जगदीश सिंह बिष्ट, नवीन चन्द्र तिवाड़ी सहित अन्य वन कर्मी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : कुलपति प्रो. दीवान एस. रावत ने किया डी.एस.बी.परिसर के परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण
error: Content is protected !!