पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत का वार्षिकोत्सव रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न।
रिपोर्ट- बलवन्त सिंह रावत
रानीखेत। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत का वार्षिकोत्सव समारोह रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल रहे।
वही विशिष्ट अतिथि आर्मी पब्लिक स्कूल प्रधानाचार्य कमलेश जोशी व प्रधानाचार्य डी० एस० रावत ने सयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
तत्पश्चात विद्यालय के प्राचार्य डी एस रावत ने अतिथियों का स्वागत किया और विद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत की। जिसके बाद छात्र-छात्राओं ने जौनसारी, गढ़वाली, पंजाबी, मराठी एवं गुजराती लोक नृत्यों के माध्यम से अतिथियों का मन मोह लिया।
प्राचार्य डी एस रावत ने अपने संबोधन मे कहा कि गत वर्ष में इस विद्यालय की बहुत सारी गतिविधियां हुई है, जो मैं आपके सामने प्रस्तुत करना चाहता हूं, ताकि आप सभी को इसका ज्ञान सम्मान मिलता रहे।
वार्षिक प्रगति रिपोर्ट, ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली छात्रों को उनके परिवार की सामाजिक और आर्थिक स्थिति पर ध्यान दिए बिना ऐसे गुणात्मक शिक्षा प्रदान करना है, जिसमें सामाजिक मूल्यों, परिवार के प्रति जागरूकता, साहसिक कार्यकला, अति आधुनिक शिक्षा और शारीरिक शिक्षा जैसे क्रियाकलापों का समावेश हो, जिससे वे कुशल नागरिक बन सकें।
1987 में स्थापित जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत अल्मोड़ा इन उद्देश्यों कि प्राप्ति हेतु निर्णय प्रयासरत है। नवोदय विद्यालय में छात्रों का चयन अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित चयन प्रवेश परीक्षा द्वारा होता है। यह विद्यालय एक सह शैक्षणिक आवासीय विद्यालय है।
शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक गतिविधियों में विद्यार्थियों की प्रतिभा उल्लेखनीय है। पिछले सत्र में विद्यालय का परीक्षा पत्र शत प्रतिशत रहा। बोर्ड परीक्षा में हमारे विद्यालय ने लखनऊ संभाग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
कक्षा दसवीं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों मे नैतिक पाण्डेय (97.8%) और गौरव सत्यवली (97.2) ने ऑटोमोटिव विषय में पूरे 100 अंक प्राप्त किए, और आकृति भाकुनी (97.4%) ने गणित में पूरे 100 अंक प्राप्त किए। वही कक्षा 12वीं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों में प्राची तिवारी (97.8%) और पंकज मौलेखी (96%) ने रसायन विज्ञान में 100 अंक प्राप्त किए है और आरती मेहरा (97%) ने भूगोल में 100 अंक प्राप्त किए हैं।
उन्होनं कहा कि इसके अलावा कुछ बच्चों ने मेडिकल और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में बिना कोचिंग के अपना प्रवेश प्राप्त किया है, इनमें पंकज मौलेखी, योगिता पाण्डेय, दीपांशु रौतेला, भूमिका रावत, दीया मेहरा और दीक्षा काडाकोटी है। विज्ञान के क्षेत्र में अच्युतम शाह ने राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में क्षेत्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग किया।
कृतिका तिलारा ने राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रदर्शनी में प्रतिभाग किया। खेल के क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन देते हुए गत वर्ष तीन छात्रों का एसजीएफआई के लिए चयनित हुआ, जिनमें बबीता रावत हैंडबॉल, विनीत कुमार वॉलीबॉल और निखिल बोरा योग में चयनित हुए।
इसके अलावा 8 छात्र राष्ट्रीय स्तर पर और 55 छात्र क्षेत्रीय स्तर पर विभिन्न खेलों के लिए चयनित हुए। संगीत में छात्र छात्राओं का लोक नृत्य के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। कला के क्षेत्र में राहुल किरौला ने नेशनल लेवल पर अपनी संस्कार गायन का प्रदर्शन किया।
वही छात्रा भूमिका राणा ने रीजनल लेवल में क्लासिकल डांस का प्रदर्शन किया। आर्ट्स एंड एजुकेशन कार्यक्रम में विद्यालय की छोलिया नृत्य की टीम ने रीजनल लेवल पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है और राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित हुए है।
इसके अलावा भारत सरकार द्वारा कुछ पायलट प्रोजेक्ट इस विद्यालय में चलाए जा रहे है। इनमें बालिकाओं के लिए पिछले 5 वर्षों से विज्ञान ज्योति कार्यक्रम सतत रूप से संचालित किया जा रहा है। वही यह विद्यालय पीएम श्री योजना के अंतर है, जिसमें 6 स्मार्ट क्लासेस, कंपोजिट सायंस लैब, अटल टिंकरिंग लैब, लैंगुएज लैब और ऑटोमोटिव लैब है।
विद्यालय में एनसीसी की तीन बटालियन 24 यूके, 77 यूके और 79 यूके हैं। पिछले वर्ष 3 छात्राएं पीआरडीसी हेतु चयनित हुई और 1 छात्रा आरडीसी हेतु चयनित हुई, जो कि विद्यालय की एक उल्लेखनीय उपलब्धि है।
इसके अलावा एक क्रिया काउंसिल का ग्रीन रेटिंग फॉर इंटीग्रेटेड एविटेड असेसमेंट हुआ, जो कि मिनिस्ट्री ऑफ रिन्यूएबल एनर्जी के तत्वाधान में दिल्ली में किया जाता है। इस असेसमेंट में हमारे विद्यालय को 5 सितारा ग्रेड प्राप्त हुआ है, जो कि पूरे उत्तराखंड में केवल जवाहर नवोदय विद्यालय अल्मोड़ा को ही प्राप्त हुआ है।
इस अवसर पर बृजेश जोशी, मंजीत भगत, गोपाल राम, उमेश पंत, लाखन सिंह, ज्योति बोहरा, नेहा शर्मा, इफ्तार, सलीम, मनदीप कौर, सुब्रता, अनुराधा शर्मा, दिव्या त्यागी व सभी शिक्षक शिक्षिकाएं सहित छात्र-छात्राए एंव अविभावक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन डी सी जोशी, धनाक्षी पांडे, कल्पना त्यागी व रामकिशन छिमवाल ने किया।