ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। भारतीय जनता पार्टी संभाग कार्यालय हल्द्वानी में वीर बाल दिवस कार्यक्रम को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक जिला संयोजक हरिमोहन अरोड़ा जी के मार्गदर्शन में हुई।

जिसमें हल्द्वानी विधानसभा के दोनों मंडल अध्यक्ष प्रताप रैकवार  किशोर जोशी मुखानी मंडल अध्यक्ष राजेंद्र नेगी  हल्द्वानी मंडल संयोजक  मुकेश ढिंगराजी सहसंयोजक राशि जैन सहसंयोजक जोगिंदर नागपाल जी व काठगोदाम मंडल संयोजक श्रीमान अंशुल पांडे सहसंयोजक अभिषेक बक्शी संयोजक गगनदीप सिंह  उपस्थिति में 26 दिसंबर को चार साहबजादे गुरुद्वारा कालाढूंगी रोड पर अपराह्न 1:00 बजे से लंगर प्रसाद व 2:00 बजे से सफर ए शहादत दिवस का कार्यक्रम तय किया गया ।

इसके अतिरिक्त नैनीताल व रामनगर हल्द्वानी विधानसभा लालकुआं में बेलबाबा गुरुद्वारा में कार्यक्रम होंगे।

बैठक में महामंत्री विक्रम अधिकारी  मधुकर श्रुति  आलोक सिंह  रविंद्र सिंह जसवीर सिंह परमजीत सिंह गुरदीप सिंह मुकेश ढींगरा जोगिंदर कौर सुरेंद्र नागपाल  उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  दर्दनाक घटना ; जंगल गए पति-पत्नी को हाथी ने पटक पटककर मार डाला
error: Content is protected !!