जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना का वाहन गहरी खाई में गिरा, 5 जवानों की मौत, 5 घायल
जम्मू-कश्मीर। मंगलवार को भारतीय सेना का एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक, पुंछ में सेना का ट्रक करीब 300-350 फीट गहरी खाई में गिर गया है. हादसे में 5 जवानों की मौत की खबर है।
5 जवान घायल भी बताए जा रहे हैं. सेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, नीलम हेडक्वॉर्टर से बलनोई घोरा पोस्ट की ओर जा रही 11 MLI का आर्मी ट्रक घोरा पोस्ट पर पहुंचते ही हादसे का शिकार हो गया. रेस्क्यू टीम ने पांचों शव बरामद कर लिए हैं।
सेना के ट्रक के गहरी खाई में गिरने की सूचना मिलते ही 11 MLI की क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) मौके पर पहुंची. इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रक में 8 जवान थे. ये सभी 11 मराठा रेजिमेंट के हैं और जवान लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) की ओर जा रहे थे।
इससे पहले भी हो चुके हैं हादसे
पिछले महीने हुई इसी तरह की एक दुर्घटना में जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एक वाहन के सड़क से फिसलकर खाई में गिर जाने से एक सैन्यकर्मी की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया था।
बीते 4 नवंबर को कालाकोट के बडोग गांव के पास हुई इस दुर्घटना में नायक बद्री लाल और सिपाही जय प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, इलाज के दौरान लाल की मौत हो गई।
इसके साथ ही बीते 2 नवंबर को भी जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में एक कार के पहाड़ी सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से एक महिला और उसके 10 महीने के बेटे सहित तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि, 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।