ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

 ब्लाक कार्यकारिणी ताड़ीखेत ने ब्लाक अध्यक्ष डॉ शिवराज बिष्ट के नेतृत्व में खण्ड शिक्षा अधिकारी ताड़ीखेत को ज्ञापन दिया 

शिक्षक संघ द्वारा स्थानांतरण अधिनियम 2017 के अनुपालन हेतु प्रदर्शन की चेतावनी दी गई

रिपोर्टर – बलवंत सिंह रावत 

रानीखेत। उत्तराखंड लोक सेवकों के लिए वार्षिक स्थानांतरण अधिनियम 2017 के तहत शिक्षकों के स्थानांतरण आदेश जारी होने के बावजूद, कुछ संस्थाध्यक्षों द्वारा इन आदेशों का पालन नहीं करने का आरोप लगाया गया है।

इस स्थिति के विरोध में राजकीय शिक्षक संघ अल्मोड़ा ने मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय, अल्मोड़ा में 1 अगस्त 2024 को धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

राजकीय शिक्षक संघ ब्लाक मंत्री जीवन चन्द्र तिवारी का कहना है कि स्थानांतरण आदेशों का पालन न करना संविधान के अनुच्छेद 200 और उत्तराखंड विधानसभा द्वारा पारित कानून का उल्लंघन है।

संघ ने अपने पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि यदि समय पर स्थानांतरित शिक्षकों को कार्यमुक्त नहीं किया जाता है, तो वे मजबूरन प्रदर्शन करेंगे और इसका जिम्मा संबंधित अधिकारियों पर होगा।

संघ ने चेतावनी दी है कि अगर शिक्षकों को उनकी नई नियुक्ति स्थलों पर कार्यभार ग्रहण करने से रोका गया, तो वे कानूनी कार्रवाई का सहारा लेंगे और इस मामले में संबंधित अधिकारी व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे।

आप सभी संघनिष्ठ साथियों से निवेदन है की अगर अभी भी विभाग अपनी कमियों को शिक्षकों पर लादता है तो आप सभी संघनिष्ठ शिक्षक साथी 1 अगस्त 2024 को मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यलय घेराव में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने और अपने हक के लिए आवाज उठाने के लिए तैयार रहना होगा ।

यह  लड़ाई प्रत्येक शिक्षक साथियों की विभाग के दोहरे चरित्र को सामने लाने की है।
जीवन चन्द्र तिवारी
ब्लाक मंत्री ताड़ीखेत
रा० शि० संघ उत्तराखण्ड

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड द्रोणा रत्न सम्मान 2024 से सम्मानित हुए सरताज आलम व जीवन राज
error: Content is protected !!