खबर शेयर करे -

नैनीताल में नैना देवी के समीप दस दिनी मोस्ट एंटर प्राइसिंग नेवल यूनिट (मेनु) का शिविर आयोजन किया गया 

रिपोर्टर -गुड्डू सिंह ठठोला 

नैनीताल। जिला मुख्यालय नैनीताल में चल रहे एनसीसी कैडेटों के दस दिनी मोस्ट एंटर प्राइसिंग नेवल यूनिट (मेनु) शिविर में सोमवार को नैनीताल विधान सभा की विधायक सरिता आर्या द्वारा कैडेट्स को संबोधित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

उन्होंने कैडेट्स से बातचीत की और उनसे मेनु शिविर की विभिन्न गतिविधियों के विषय में चर्चा की। 

उन्होंने कैडेट्स का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि एनसीसी का हिस्सा बनना एक बडी बात है और यह हमारे देश के प्रति आपके समर्पण और प्यार को दर्शाता है।

एनसीसी कैडेट के रूप में आपका प्रत्येक दिन विकास का दिन है,कहा कि अनुशासन, टीम वर्क और नेतृत्व जैसी चीजें जो आप यहां सीखते हैं।

वह आपको जीवन में मदद करेंगी चाहे आप कुछ भी करना चाहें। इससे पूर्व कमांडिंग आफिसर कैप्टन चंद्र विजय नेगी ने विधायक को एनसीसी का प्रतीक चिन्ह भेंट किया।

 इससे पूर्व कुमाऊं विश्वविध्यालय नैनीताल के एनसीसी अधिकारी सब ले. डॉ. रीतेश साह ने किया। कमांडर चंद्र सिंह नेगी ने कहा कि इस दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स दस दिनों की अवधि में कैडेट्स 280 किलोमीटर से अधिक की दूरी नौकायन व पाल नौकायन के माध्यम से पूरी करेंगे।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में है एनसीसी की 3 व्हेलर्स नौकाओं तथा 2 एंटरप्राइस नौकाओं के माध्यम से इस लक्ष्य को पूर्ण किया जाएग, शिविर में 25 बालिका कैडेट्स सहित कुल 60 कैडेट्स प्रतिभाग कर रहे हैं।

दूसरी ओर एनसीसी कैडेट्स ने चल रहे शिविर में सोमवार को 230 किमी की सराहनीय दूरी तय कर ली है,दूसरी ओर सोमवार को ही शेष कैडेट्स द्वारा सैनिक स्कूल घोडख़ाल में ऑब्स्टेकल ट्रेनिंग को पूर्ण किया गया।