ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

300 करोड़ नकद कैश बरामद। धीरज साहू के बेहिसाब कैश को गिनते-गिनते RBI कर्मचारियों के छुटे पसीने, 176 बैगों में से 136 की गिनती बाकी

काग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों से बरामद कैश की गिनती खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. चार दिन बाद भी नोटों की गिनती लगातार जारी है।

136 बैग में भरे कैश की गिनती होनी है, लेकिन सामने आया है कि अभी भी कुछ बैग खुलने बाकी है, जबकि जब्त की गई रकम अब 300 करोड़ तक पहुंच सकती है

एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक भगत बेहरा ने बताया कि हमने मशीनों और जनशक्ति की संख्या बढ़ा दी है. 176 बैगों में से हमने लगभग 40 बैगों की गिनती कर ली है।  हम आज या कल तक गिनती पूरी करने की कोशिश करेंगे।

धीरज साहू के यहां पकड़ा गया कैश, किसी भी एजेंसी द्वारा एक ही ऑपरेशन में पकड़ा गया “अब तक का सबसे अधिक” काला धन हैं।

कैश के अलावा उनके पास से 3 सूटकेस ज्वेलरी मिली है। अभी तक 250 करोड़ रुपये से अधिक नकदी जब्त की जा चुकी है। ओडिशा में सरकारी बैंक शाखाओं में लगातार नकदी जमा की जा रही है। ये नोट अधिकतर 500 रुपये के हैं।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : बागजाला के लोगों पर मंडराया संकट सभी योजनाएं हुई बंद
error: Content is protected !!