ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

धीरज साहू के ठिकानों से अबतक मिले 350 करोड़ 

बेहिसाब नकदी : 40 मशीनों से पांच दिन तक लगातार की गई नोटों की गिनती

कांग्रेस के राज्‍यसभा सांसद धीरज साहू के ठ‍िकानों पर बुधवार (6 द‍िसंबर) को इनकम टैक्‍स अध‍िकार‍ियों ने छापेमारी की थी।

खासकर ओडिशा, बंगाल और झारखंड में की गई इस छापेमारी में आईटी व‍िभाग ने शनिवार (10 दिसंबर) तक 350 करोड़ रुपये की भारी भरकम नकदी बरामदगी का दावा क‍िया था।

नई दिल्ली/भुवनेश्वर। ओडिशा स्थित बोध डिस्टिलरी कंपनी के खिलाफ आयकर छापों में कुल 350 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू से जुड़े ठिकानों से बरामद नोटों की गिनती लगातार पांच दिन तक चौबीसों घंटे चली।

गिनती खत्म होने के बाद एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक भगत बेहरा ने रविवार को बताया कि गिनती में तीन बैंकों के अधिकारी लगे और 40 मशीनों का इस्तेमाल किया गया। आयकर विभाग जल्द ही कंपनी के प्रमोटरों को बयान दर्ज कराने के लिए समन जारी करेगा। विभाग

200 बैग व संदूकों में भरे गए नकदी को विभिन्न बैंकों में जमा करने के लिए करीब 200 बैग व संदूकों का उपयोग किया गया। 176 बैगों सेबरामद रकम में अधिकतर नोट 500 रुपये के हैं। 2,000 रुपये का नोट बंद होने के बाद 500 का नोट ही चलन में सबसे बड़ा है।

का मानना है, बेहिसाबी नकदी का पूरा भंडार देसी शराब की नकद बिक्री से जुटाया है। विभाग के मुताबिक, साहू के रांची समेत अन्य ठिकानों पर भी छापे मारे गए थे। अभी साफ नहीं है कि साहू के घर से कितनी नकदी मिली और क्या दस्तावेज बरामद किए गए हैं। 

80 लोगों ने रात-दिन गिने नोट नोटों की गिनती के लिए आयकर और बैंकों के 80 लोगों की नी टीमों ने रात-दिन काम किया। कुछ अन्य ठिकानों से नोटों भरी 10 अलमारियां मिलने पर 200 अधिकारियों की एक और टीम को कार्रवाई में शामिल किया गया।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : ऑल सेंट्स कॉलेज मे चल रहे तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत दूसरे राज्यों से आये छात्रों ने आस पास के क्षेत्रों का किया भ्रमण
error: Content is protected !!