ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। नैनीताल रोड पर शुक्रवार रात एक स्कूटी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई।

हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरे को हल्की चोट आई। हादसे की वजह साफ नहीं हो सकी है।

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के मुताबिक मंडी गेट बरेली रोड और मूलरूप से फतेहपुर, उत्तर प्रदेश निवासी 24 वर्षीय शिवम पटेल अपने एक साथी के संग काठगोदाम की ओर किसी काम से गया था।

बताया जा रहा है कि रात करीब 12 बजे जब दोनों अपनी स्कूटी से घर की ओर लौट रहे थे। नैनीताल रोड पर बृजलाल अस्पताल के पास स्कूटी अनियंत्रित हो गई और रपटते हुए डिवाइडर से जा टकराई।

हादसे में शिवम गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके सिर में गहरी चोट आ गई। जिससे काफी खून बहने लगा। आनन-फानन शिवम को ठंडी सड़क स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यहां उसे उसकी हालत नाजुक बताकर डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के दौरान शिवम ने दम तोड़ दिया।

दूसरे घायल की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। हालांकि, वह कौन था इसकी जानकारी पुलिस को भी नहीं है।

कोतवाल विजय मेहता ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जाएगी। इससे पहले भी यहां पर दो हादसों में दो लोगों की जान जा चुकी है।

यह भी पढ़ें :  लालकुआं : 22वें जन्मदिन पर उत्तराखंड के कवि की कलम से गूंजी ‘पहाड़ की पुकार’
error: Content is protected !!