ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

 पर्वता रोहण क्लब नैनीताल की तरफ से नैनीताल के बारापत्थर क्षेत्र में सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न हो गया 

रिपोर्टर – गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल।  मुख्य अतिथि एवं आयोजक क्लब के अध्यक्ष पद्मश्री अनूप साह ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए।

क्लब के मुख्य प्रशिक्षक हरीश सिंह ने बताया कि 21 नवंबर यह प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था। जिसमें बो, नॉट, रॉक क्लाइंबिंग, रैपलिंग, रिवर क्रॉसिंग, जिपलाइन समेत अन्य साहसिक क्रियाकलापों के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई।

बताया कि प्रशिक्षण शिविर में शहर के विभिन्न स्थानों के विद्यालयों से 30 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग लिया। इस दौरान प्रशिक्षक हरीश सिंह, मनमोहन मेहरा, सोमनाथ डे, शोएब अली, संजय कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया।

सभी प्रतिभागियों को समापन अवसर पर प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को आगामी प्रतियोगिताओं में शामिल किया जाएगा।

इस मौके पर क्लब के उपाध्यक्ष राजेश साह, कोषाध्यक्ष योगेश साह, सचिव अनित साह, तुसी साह समेत अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :  पिथौरागढ़ में सेना भर्ती के लिए यूपी से पहुंची युवाओं की भीड़, खचाखच भरी बसें
error: Content is protected !!