हल्द्वानी। सावन का महीना शुरू होते ही मंदिरों में शिव भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है।
सावन के पहले सोमवार के दिन भगवान शिव जलाभिषेक करने के लिए दूर-दूर से लोग बेरी पड़ाव स्थित महालक्ष्मी मंदिर पहुंचे।
जहां उन्होंने शिवलिंग पर दूध बेलपत्र और जल चढ़कर भगवान शिव की आराधना की।
मंदिर के महामंडलेश्वर सोमेश्वर यति जी महाराज का कहना है कि सावन के महीने में भगवान शिव को प्रसन्न कर मानव अपनी हर मनोकामना पूरी कर सकता है।