ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर एसपी सिटी हल्द्वानी ने हल्द्वानी शहर में धार्मिक अनुष्ठानों/कार्यक्रमों के शांतिपूर्वक आयोजन के लिए किया पीस कमिटी की बैठक का किया आयोजन, सीओ लालकुआं ने भी थाना लालकुआं में ली बैठक

 नैनीताल। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा दिनांक 22-01-2024 को अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर जनपद के थाना क्षेत्रों में विभिन्न शोभा यात्रा एवं मंदिरों में पूजा अर्चना कार्यक्रम के सकुशल तथा शांतिपूर्ण आयोजन हेतु सभी प्रभारी अधिकारी/थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र के सभी समुदायों के गणमान्य व्यक्तियों, व्यापार मण्डल के सदस्य, तथा धार्मिक संगठनो के प्रतिनिधियों के साथ पीस कमिटी की मीटिंग करने हेतु निर्देशित किया गया है।

आज हरबंस सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी द्वारा हल्द्वानी में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। 

 सभी से निम्न बिन्दुओं पर वार्ता की गई:–

✅ गोष्ठी में हल्द्वानी, मुखानी, काठगोदाम व बनभूलपुरा क्षेत्रों से आए पीस कमिटी के सदस्यों और संभ्रांत व्यक्तियों की समस्याएं जानी गईं और समाधान करने के उपायों पर विस्तृत चर्चा की गई।

✅ सभी धर्मो के प्रतिनिधियों से धार्मिक सौहार्द को बनाए रखने की अपील की गई।

✅ सभी से विभिन्न धार्मिक आयोजनों के दौरान साफ सफाई का विशेष ध्यान देने को कहा गया।

 ✅ सभी से अपील की गई कि जिन अराजक तत्वों द्वारा माहौल खराब करने का प्रयास किया जाता है उनकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दें। किसी भी प्रकार की सूचना हेतु 112 पर संपर्क करें।

✅ सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कठोर कार्यवाही की जाएगी।

✅ कानून व्यवस्था प्रभावित करने वाली किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दिया जाय और न ही ऐसी गतिविधियों में शामिल हों। अन्यथा नैनीताल पुलिस द्वारा ऐसे लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में विधिक कार्यवाही की जाएगी।

✅ इसी क्रम में श्रीमती संगीता, सीओ लालकुआं द्वारा भी थाना लालकुआं में पीस कमिटी की बैठक की गई। सभी गणमान्य व्यक्तियों तथा स्थानीय जनता से वार्ता कर, समस्याओं तथा सुझावों को जाना। इसके साथ ही यातायात जागरूकता तथा उत्तराखंड पुलिस ट्रैफिक eyes के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई।

उपरोक्त गोष्ठियों में  उमेश कुमार मालिक, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी,  डी0आर0वर्मा, प्रभारी निरीक्षक लालकुआं,  विमल कुमार मिश्रा, एसओ काठगोदाम,  मनोज यादव, प्रभारी एसओ बनभूलपुरा,  प्रमोद पाठक, एसओ मुखानी समेत संबंधित क्षेत्रों के व्यापार मंडल के अध्यक्ष और सदस्य, संभ्रांत व्यक्ति, पार्षद, मौलवी, गुरुद्वारों के प्रतिनिधि और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : मूल निवास,भू कानून रैली के दौरान कल (शनिवार)को शहर का यातायात रहेगा डाइवर्ट
error: Content is protected !!