कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में शिक्षाशास्त्र विभाग के तत्वावधान में ‘विश्व मानवाधिकार दिवस ‘ के अवसर पर शिक्षा संकाय के संकायाध्यक्ष आदरणीय प्रो. अतुल जोशी के मार्गदर्शन तथा विभागाध्यक्ष शिक्षा शास्त्र विभाग (ITEP )डॉ .भूपेश पंत की अध्यक्षता में अन्तर विभागीय स्तर पर आयोजित भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
विभाग की सांस्कृतिक कार्यक्रम अधिकारी,श्रीमती आकांक्षा शैली द्वारा कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रतियोगिता को पारदर्शी बनाने के प्रयोजन से समूहवार कार्यक्रम के आयोजन की रुपरेखा को निर्धारित किया गया ।
भाषण प्रतियोगिता में जज की भूमिका में सहायक प्राध्यापक तेज प्रकाश जोशी, पुष्पा अधिकारी, विनीता विश्वकर्मा एवं पोस्टर प्रतियोगिता के लिए , सहायक प्राध्यापक अशोक उप्रेती, शिखा रतूड़ी ने न्यायपूर्ण कर्तव्यों का गरिमामय निर्वहन किया।
विभाग के सहायक प्राध्यापक तेज प्रकाश जोशी शिक्षा शास्त्र विभाग, द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तावना को विस्तार देते हुए ‘विश्व मानवाधिकार दिवस ‘ के आलोक में अखिल विश्व के मानव समुदाय को दिवस की हार्दिक शुभकामना दी एवं उपस्थित जनों का साभार स्वागत किया।
एतदर्थ छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए मानव अधिकारों के प्रति जागरूक रहने व उनके व्यापक हितों को लक्ष्य कर समता और न्याय को अक्षुण्ण रखे जाने के प्रति प्रतिबद्धता जाहिर की गई।
उन्होंने मानवाधिकार के प्रति जागरूक रखने के साथ- साथ प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों में सृजनात्मक और विचाराभिव्यक्ति के कौशलों के संवर्धन के लिए भाषण और पोस्टर जैसी सर्वांगीण विकास में सहायक बहुस्पर्शी कार्यक्रमों की निरंतरता प्रदान करने को कहा ।
वहीं बी.ए बी.एड , बी.एससी बीएड तथा बी.काम बीएड की संयुक्त रुप से आयोजित भाषण प्रतियोगिता के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं में
चिरांगी,दिव्या सुनाल, निकिता पालीवाल, बबीता पांडे, अंकित भट्ट, इशिता, चाँदनी, याशिका, यामिनी, मनक पंत, तमन्ना, प्रियांशी, प्रतिक्षा ने कार्यक्रम में सहभाग किया जिसमें
चिरांगी ने प्रथम व दिव्या सुनाल ने द्वितीय सृष्टि रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त कर अपनी नवोन्मेष शालिनी प्रतिभा एवं विचार अभिव्यक्ति के कौशल से परिपूर्ण प्रस्तुति देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की ।
वहीं पोस्टर प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने अपनी सृजना और रचनात्मक कौशल अभिवर्धन को दृष्टिगत रखते हुए रंगारंग चित्रों के माध्यम से उत्कृष्ट कलापूर्ण प्रस्तुति दी जिसमें प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुमित्रानंदन पंत सदन के आकांक्षा, अंजली, अनुष्का, अभिषेक, आरोही और बीना, द्वितीय स्थान गोविंदबल्लभ पंत सदन के सेजल और शिल्पा, तृतीय स्थान बछेंद्रीपाल सदन के हर्षिता पलरिया और हिमानी सतवाल और सांत्वना पुरस्कार तरुण, तृप्ति, यश, रिद्धि छीमवाल, पूजा बोरा, रक्षिता, कंचन और ईशिता ने प्राप्त किया।
इस प्रतियोगिता का मूल्यांकन पुष्पा अधिकारी, अशोक उप्रेती और विभागाध्यक्ष डॉ० भूपेश चंद्र पंत ने किया। दोनों प्रतियोगिताओं का युगपद मूल्यांकन किया गया ।
कार्यक्रम के अवसर पर विभागाध्यक्ष शिक्षा शास्त्र विभाग डॉ. भूपेश पंत , सहायक प्राध्यापक डॉ सरोज शर्मा, अशोक उप्रेती, तेज प्रकाश जोशी, लक्ष्मन सिंह, पुष्पा अधिकारी, विनीता विश्वकर्मा, आकांशा शैली, शिखा रतूड़ी एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे ।