हल्द्वानी। 38 वें राष्ट्रमंडल खेलों का समापन होना है ऐसे में खेल विभाग द्वारा शहर के इंडोर व अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में तैयारियां शुरू कर दी गई है।
राष्ट्रमंडल खेलों के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में फुटबॉल मैदान, स्विमिंग पूल सहित अन्य खेलों के लिए ग्राउंड तैयार किया जा रहे हैं।
जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत ने बताया कि 28 दिसंबर तक स्टेडियम के सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे और खेल विभाग पूरी तत्परता से इस राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी को तैयार है।