ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल जनपद में अपराधों पर लगाम लगाने हेतु SSP NAINITAL ने चलाया ऑपरेशन “रोमियो” अभियान

सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग करने व शराब पीने/पिलाने वालों 261 लोगों पर पुलिस ने की कार्यवाही, जुर्माना जमा

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 367 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही, 16 लाइसेंस निरस्तीकरण तथा 37 वाहन किए सीज

नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए “ऑपरेशन रोमियो” अभियान विशेष रूप से महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करना, तथा सार्वजनिक स्थानों पर अशांति फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने के उद्देश्य से चलाया गया है।

एसपी सिटी हल्द्वानी  प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में हल्द्वानी क्षेत्र में तथा एसपी क्राईम/ यातायात श्री जगदीश चंद्र के नेतृत्व में नैनीताल क्षेत्र में ऑपरेशन रोमियो अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत सभी थाना/ चौकी प्रभारियों द्वारा पुलिस टीमों द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए,असामाजिक तत्वों, पब्लिक पब्लिक प्लेस पर शराब का सेवन, हुड़दंग, और छींटाकसी जैसी घटनाओं से आम जनता, खासकर महिलाएं और बुजुर्गों को परेशान करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की गई है।

इस दौरान सार्वजनिक स्थानों, होटल-ढाबों में शराब पीने पिलाने एवं हुड़दंग मचाने* वाले 261 अराजक तत्वों का पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान कर संयोजन शुल्क 27500.00 रूपये, जमा कराया गया।

इसके अतिरिक्त यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 367 चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 109500.00 रुपये संयोजन शुल्क जमा किया गया तथा 16 के विरुद्ध लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई। एसएसपी नैनीताल की विशेष अपील-
कहा कि सुरक्षित समाज शांतिपूर्ण वातावरण और उचित कानून व्यवस्था हमारी प्राथमिकता है, अपराधियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ हमारी कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। 

आम जनता से अपील है कि वे किसी भी तरह की असामाजिक गतिविधियों को नजरअंदाज न करें और यदि वे किसी भी अपराध या अशांति के बारे में जानकारी हो तो पुलिस को सूचित करें।

यह भी पढ़ें :  आज का राशिफल : 2 जुलाई 2025

You missed

error: Content is protected !!