ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

भीमताल। राजकीय महाविद्यालय पतलोट में छात्र नेता पवन पनेरू ने प्राचार्य को दिया ज्ञापन।

उन्होंने कहा कि अगर 8 दिन के अंदर कॉलेज में MA की स्वीकृति व BA मैं संस्कृत भूगोल विषय लागू नहीं किया जाते हैं तो करेंगे उग्र आंदोलन।

 कहा कि विगत कई वर्षों स लगातार डायरेक्टर को अवगत कराने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।  भुवन पनेरू ने कहा कि जो कॉलेज में घटिया सामग्री लगाई थी ।

उसके लिए ठेकेदार से भी बात की ठेकेदार ने कहा कि जो भी कॉलेज में नुकसान हुआ है।

वह सही करके देंगे छात्र नेता पवन पनेरू का कहना है कि अगर ठेकेदार अपनी जुबान से हटते है तो उनके खिलाफ भी आंदोलन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें :  वायरल वीडियो का SSP नैनीताल ने लिया संज्ञान; ई-रिक्शा चालक व सवारी पर पुलिस ने की कार्यवाही
error: Content is protected !!