ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

सांसदों का निलंबन केंद्र सरकार की हिटलरशाही, संसदीय परंपरा की जा रही ध्वस्त – कांग्रेस

हल्द्वानी। विपक्षी सांसदों के निलंबन मामले पर एक तरफ पूरे देश मे विपक्ष के नेताओं के द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है तो वहीं उत्तराखंड में भी कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में भी इस बात को लेकर आक्रोश व्याप्त है।

हल्द्वानी में विधायक सुमित हृदयेश के नेतृत्व में तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता सांसदों के निलंबन मामले को लेकर एसडीएम कोर्ट पहुंचे और एडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया।

विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि संसद में इस तरह का कृत्य बेहद निंदनीय है, जिसका वे विरोध करते हैं कहा कि देश की संसद में विपक्ष के सांसदों का निलंबन केंद्र सरकार की हिटलरशाही है।

संसदीय इतिहास के लिए यह अच्छी बात नहीं है। वहीं बिना विपक्ष के बिल पारित होना, और सवाल पूछने का हक न देना बहुत ही गलत परंपरा है, और संसदीय परंपरा को बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है।

यह भी पढ़ें :  ब्रेकिंग न्यूज़ : नैनीताल - भवाली मार्ग में दो युवक नशे की हालत में जा गिरे खाई में
error: Content is protected !!