ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल/कोटाबाग। राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग की स्नातक प्रथम सेमेस्टर की छात्रा कुमारी आरती मेहरा का चयन कुमाऊं विश्वविद्यालय जूडो टीम के लिए हुआ है ।

स्थापना वर्ष 2006 से 2022 तक यह दुसरा अवसर है जब किसी छात्रा का चयन कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल की टीम में हुआ है।

 विगत 7 अक्टूबर 2023 को वासुदेव कालेज में कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय जूडो प्रतियोगिता में महाविद्यालय की टीम से कुमारी आरती मेहरा ने प्रतिभाग किया , और वहां पर उसका चयन कुमाऊं विश्वविद्यालय की टीम के लिए हुआ है।

यह जानकारी कुमाऊं विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ नागेंद्र शर्मा जी के द्वारा दी गई । अब कुमारी आरती कानपुर मैं आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय जूडो प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी और महाविद्यालय का नाम रोशन करेंगी।

कुमारी आरती ग्राम बुजनिया हल्दु, कोटाबाग की रहने वाली हैं। बीना के पिता  भूपेंद्र सिंह मेहर हैं, और माता रजनी देवी ग्रहणी हैं, आरती की प्रारंभिक शिक्षा बजनिया हल्दु इंटर कॉलेज से हुई है। 

आरती की इस उपलब्धि से महाविद्यालय परिवार में खुशी की लहर है। प्राचार्य प्रोफेसर नवीन भगत ने आरती के सुखद भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की है। और इस चयन को महाविद्यालय के लिए विशेष बताया है।

 क्रीड़ा प्रभारी डॉ हरीश चंद्र जोशी ने आरती की उपलब्धि को महाविद्यालय की उपलब्धि बताया है और यह आशा जताई है कि बीना अंतर विश्वविद्यालय जूडो प्रतियोगिता में भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगी और महाविद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन करेंगी।

आरती को वासुदेव कालेज ले जाने वाली टीम के टीम मैनेजर डॉक्टर परितोष उपरेती ने आरती के प्रदर्शन पर संतोष जाहिर किया है। उनका कहना था कि उन्हें इसकी उम्मीद पहले से ही थी।

 महाविद्यालय भ्रमण के दौरान माननीय उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत भी कुमारी आरती मेहरा को सम्मानित कर चुके हैं।

महाविद्यालय परिवार से डॉक्टर दिनेश व्यास ,डॉ सुनीता बिस्ट, डॉक्टर भावना जोशी, डॉक्टर आलोक कुमार पांडे, डॉक्टर विनोद कुमार उनियाल, डॉक्टर सत्य नंदन भगत बिंदिया ने आरती को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : पति से विवाद पर पत्नी ने दोनों हाथों की नसें काटीं, पति पर लगाया आरोप

You missed

error: Content is protected !!