ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

तालिबान ने पाकिस्तान में मचाया कोहराम, 19 सैनिकों को भेजा जहन्नुम, बोला-पाप का घड़ा भर गया था

अफगानिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद तालिबान और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. 24 दिसंबर को पाकिस्तानी एयर स्ट्राइक में 50 लोगों की मौत के बाद तालिबान ने पलटवार करते हुए पाकिस्तान की दो चौकियों पर कब्जा कर लिया और 19 सैनिकों को मार गिराया. तालिबान ने पाकिस्तान पर दोनों देशों के संबंधों में दरार डालने और महिलाओं-बच्चों पर हमला करने का आरोप लगाया है.

अफ़ग़ानिस्तान पर एयर स्ट्राइक करके पाकिस्तान ने भूल कर दी है। इसके बाद से तालिबान से उसके रिश्ते बिगड़ते जा रहे हैं। बीते दिन तालिबान के 15 हजार लड़ाके पाकिस्तान की तरफ बढ़ रहे थे।

आज दोनों के बीच खोस्त और पख्तिया प्रांतों से लगी बॉर्डर पर झड़प शुरू हो गई। इस झड़प में पाकिस्तान के 19 सैनिकों की मरने की खबर आ रही है।

बता दें कि क्रिसमस से एक दिन पहले 24 दिसंबर को पाकिस्तान ने अफ़ग़ानिस्तान के कई ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी। इसमें 50 लोग मारे गए थे।

इसका बदला लेने के लिए तालिबान ने भी ऑपरेशन शुरू कर दिया है। तालिबान दावा कर रहा है कि उसने पाकिस्तान ने दो चौकियों पर कब्ज़ा कर लिया है। साथ ही कई पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं।

इससे पहले शहबाज शरीफ ने धमकी दी थी कि अगर तालिबान बाज नहीं आता है तो पाकिस्तान उस पर अटैक कर देगा लेकिन लड़ाकों ने उनकी धमकी को अनसुना कर दिया है।

अफगान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हाफिज जिया ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान दोनों देशों के संबंधों में दरार डालने में लगा हुआ है। महिलाओं-बच्चों पर हमला कर रहा है।

पाकिस्तान पाप करने से बाज नहीं आ रहा। बता दें कि तालिबान के पास भारी मात्रा में हथियार है। साथ ही दुर्गम इलाके में छिपने की क्षमता है। तालिबानी लड़ाके पहाड़ों और गुफाओं से हमला करने में माहिर हैं।

पाकिस्तानी सेना के पास उनके छिपने की जगह की जानकारी तक नहीं है। तालिबान से टकराव पाकिस्तान के लिए मुश्किल खड़ा कर सकता है।

यह भी पढ़ें :  पिथौरागढ़ में सीजन की दूसरी बर्फबारी, बर्फ से सफेद हुए पहाड़...जमे गाड़-गधेरे;
error: Content is protected !!