हल्द्वानी में नशेड़ियों का आतंक,ऑटो हटाने गये होमगार्ड को पीटा
हल्द्वानी। हल्द्वानी में दिन प्रतिदिन नशेड़ीयों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है कई नशेड़ी प्रवृत्ति के ऑटो चलकर नशे का कारोबार कर रहे हैं। और नशा भी करते हैं। हल्द्वानी कोतवाली में तैनात होमगार्ड जवान को रोडवेज बस अड्डे के सामने नशेड़ी ने पीट दिया।
होमगार्ड रोडवेज के पास ऑटो हटाने गया था। हालांकि उसने पुलिस को तहरीर नहीं दी।मंगलवार को पुलिस की जागरूकता रैली निकल रही थी।
इस बीच बस अड्डे के पास सड़क पर खड़े ऑटो को हटाने के लिए कहा गया। एक होमगार्ड मौके पर पहुंचा और युवक से ऑटो हटाने के लिए कहा। इस पर वहां नशे में धुत युवक होमगार्ड से भिड़ गया। उसने उसका गला पकड़ लिया।
होमगार्ड के जवान ने कोर्ट कचरी के चक्कर से बचने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की। नशेड़ी ने जमकर मचाया उत्पात, सड़क पर कार के आगे लेटा।
शहर में नशेड़ियों का आंतक बढ़ता जा रहा है। बुधवार को एक नशेड़ी ने कोतवाली से चंद कदम दूरी पर तमाशा काट रखा था। नैनीताल डिस्ट्रिक्ट को-आपरेटिव बैंक तिराहा के पास बुधवार दोपहर एक नशेड़ी कार चालक से उलझ गया।
कभी कार के शीशे पर हाथ मार रहा था तो कभी बोनट में बैठ जा रहा था। चालक ने कार साइड से निकालने की कोशिश की तो वह कार के आगे लेट गया। नशेड़ी का हंगामा देख लोग तमाशबीन बने रहे। जाम लगता देख पुलिस ने नशेड़ी को जबरन हटाया। तब यातायात सामान्य हुआ।
पुलिस के नशे के खिलाफ अभियान चलाने के बावजूद भी नशे के सौदागरों पर लगाम नहीं लग पा रही है। कई युवा नशे के शिकार हो रहे हैं और कई परिवार नशा करने वाले बच्चों से परेशान है।