ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

टेंपो ट्रैवलर को काटकर निकाले गए शव,पुलिस को धड़ और सिर अलग-अलग बांधने पड़े

खौफनाक दुर्घटना : युवती का सिर धड़ से हुआ अलग

अफसरों को नाम-पता बताने से बचते रहे 

हल्द्वानी/कालादूंगी। कालादूंगी में हुए हादसे में एक शव की शिनाख्त जया शाक्य (23) पुत्री ओमकार, निवासी खावा इमरी, इटावा (यूपी) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक हादसे में जया का सिर धड़ से अलग हो गया। ये मंजर देख साथियों की चीख-पुकार मच गई। घटना के बाद पुलिस को युक्ती का सिर और धड़ अलग-अलग बांधना पड़ा।

हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची कालाढूंगी थाना पुलिस ने वाहन को काटकर किसी तरह दोनों शवों को बाहर निकाला। वाहन में चालक 22 लोग सवार थे। पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से कालादूंगी सीएयसी भेजा।

जहां से गंभीर मरीजों को हायर सेंटर हल्द्वानी हादसे की वजह ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। चालक उमेश कुमार पुत्र सुरेश चंद्र, निवारी राजनगर एक्सटेंशन गाजियाचाद ने बताया कि पहाड़ से मैदान में उतरते वक्त ब्रेक फेल होने से

वाहन पलट गया। काफी कोशिश के बाद घायलों ने परिजनों के नंबर साझा किए। अधिकतर लोगों के परिजनों से बातचीत हो चुकी है। मृतकों के परिजन भी हल्द्वानी आने के लिए रवाना हो गए हैं।

नैनीताल-कालाढूंगी मार्ग पर रविवार को हादसे के बाद टेंपो ट्रैवलर से घायलों की निकालकर ले जाते पुलिसकर्मी।

हल्द्वानी नैनीताल घूमने आए नोएडा की कंपनी के युवा कर्मचारी अफसरों को अपने नाम पते देने से बचते नजर आए। युवा अधिकारियों पर झल्ला तक गए। काफी प्रयास के बाद मृतकों के परिजनों के बारे में जानकारी दी।

तब उनके परिजनों को हादसे की सूचना दी जा सकी। कालाढूंगी-नैनीताल मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हुई बस में चालक समेत 22 लोग सवार थे। घटना के बाद जब बचाव दल मौके पर पहुंचा तो घायलों

22 लोग नोएडा से आए टेंपो ट्रैवलर में सवार थे और चोटिल युवाओं से पूछताछ की गई। युवा पर्यटकों ने आनकारी देने से बचना शुरू कर दिया। मृतकों के परिजनों का नंबर भी नहीं दिया।

जब घायल कर्मचारी एसटीएच पहुंचे तब काफी कोशिशों के बाद अधिकारियों को एक मृतका के परिजन का नंबर मिला। इसके बाद घरवालों को मौत की खबर दी गई। वहीं जब घायलों के

परिजनों को सूचना देने के लिए अधिकारियों ने नंबर मांगे तो युवा कर्मचारी उन पर भी झल्ला पड़े। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह और सीओ लालकुंआ संगीता काफी देर तक कोशिश करते रहे। मृतकों के परिजनों से बातचीत होने के बाद प्रशासन ने अन्य कर्मचारियों के नंबर जुटाए और उनसे बात की।

कालाढूंगी मार्ग पर हादसे के बाद टेंपो ट्रैवलर से शवों को निकालते पुलिसकमी। घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया गया 

 कालाढूगी नैनीताल मार्ग पर हुए सड़क हादसे में चोटिल 12 युवाओं को इलाज के लिए डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) लाया गया। राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि डॉकटरों की टीम को घायलों के पहुंचने से पहले ही अलर्ट कर दिया गया था।

घायलों के आते ही उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। डॉ. जोशी ने बताया कि किसी भी मरीज की हालत गंभीर नहीं है। जिन मरीजों को भर्ती करने की जरूरत है, उन्हें किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें :  ब्रेकिंग न्यूज़ : नैनीताल- भवाली मार्ग में दो युवक अनियंत्रित होकर खाई में गिरे, गंभीर रूप से घायल युवकों का पुलिस व एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू
error: Content is protected !!