ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

अल्मोड़ा। सोमेश्वर थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ साइबर ठगी और ब्लैकमेलिंग का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता द्वारा थाना सोमेश्वर में दी गई तहरीर के अनुसार, इंस्टाग्राम पर “आनंद सिंह” नाम के व्यक्ति ने पहले महिला से दोस्ती की और फिर उसे प्रेमजाल में फंसाकर मानसिक व आर्थिक शोषण करना शुरू कर दिया।

महिला ने बताया कि यह सिलसिला वर्ष 2023 में शुरू हुआ था। आरोपी ने पहले इंस्टाग्राम पर बातचीत की, फिर मोबाइल नंबर लेकर व्हाट्सएप और फोन पर संपर्क बनाए रखा। जब महिला के पति को इस बारे में पता चला, तो उन्होंने उसका सिम कार्ड अपने पास रख लिया, लेकिन आरोपी महिला के दूसरे नंबर से संपर्क करता रहा।

एक दिन आरोपी ने महिला से ओटीपी मांगा और जैसे ही उसने नंबर साझा किया, आरोपी ने उसका व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर लिया। इसके बाद उसने महिला को ब्लैकमेल करना शुरू किया। आरोपी आपत्तिजनक वीडियो और फोटो भेजने की मांग करने लगा। इनकार करने पर उसने महिला और उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी दी।
डर के कारण महिला ने उसकी बात मान ली। इसके बाद वह गूगल पे के जरिए पैसे मांगने लगा। महिला अब तक करीब 10 हजार रुपये भेज चुकी थी, लेकिन आरोपी अब एक लाख रुपये की मांग करने लगा और बच्चों के अपहरण की धमकी भी देने लगा। होली के समय आरोपी ने महिला का वीडियो वायरल कर दिया और अब भी उसे और उसके परिवार को धमका रहा है।
पीड़िता की तहरीर पर थाना सोमेश्वर में आनंद सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। सोमेश्वर पुलिस टीम ने सर्विलांस की सहायता से आरोपी की खोजबीन शुरू की और 10 अप्रैल 2025 को पंजाब के संगरुर स्थित पैरामिड क्षेत्र में दबिश देकर आरोपी आनंद सिंह नेगी को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें :  उत्‍तराखंड के आउटसोर्स और संविदा कर्मियों के लिए राहत भरी खबर, मुख्य सचिव बोले....
error: Content is protected !!