ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल में मल्लीताल पंत पार्क पर फड लगाने को लेकर फड़ व्यवसायियों और नगर पालिका कर्मियों के बीच हुआ विवाद 

रिपोर्टर – गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। नगर के मल्लीताल स्थित पंत पार्क पर फड़ लगाने को लेकर फड़ व्यवसायियों व पालिका कर्मियों के बीच विवाद होते रहता है।

वहीं मंगलवार को भी फड़ व्यवसायियों और पालिका कर्मी बीच विवाद हो गया। इस बीच फड़ व्यवसायियों की पालिका कर्मी के साथ जमकर बहसबाजी हुई।

इस दौरान फड़ व्यवसाई पालिका के प्रशासक व उप जिलाधिकारी के.एन.गोस्वामी से पालिका कर्मी को हटाने की मांग करने लगे। 

बता दें कि नगर के पंत पार्क में हाईकोर्ट ने शाम को चार से लेकर 6 बजे तक फड़ लगाने के आदेश जारी किए गए है।

इसकी निगरानी के लिए पालिका प्रशासन द्वारा पंत पार्क पर एक कर्मी भी तैनात किया गया है, वही मंगलवार को समय से पूर्व फड़ लगाने को लेकर पंत पार्क में फड़ व्यवसायियों की पालिका कर्मी से बहस हो गयी।

इस दौरान तीखी नोक झोक‌ भी हो गयी बाद में मामला पालिका में तैनात प्रशासक के.एन.गोस्वामी के पास पहुंचा,उन्होंने दोनों पक्षों को सुना।

दूसरी ओर इस मामले को लेकर कोतवाली में भी पालिका कर्मी तथा फड़ समिति के अध्यक्ष की ओर से एक पत्र भी दिया गया है। और एक दूसरे पर कार्रवाई करने की मांग की गई है। 

 कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें :  हरीश रावत पर फर्जी मुकदमा दर्ज को लेकर दर्जनों सामाजिक संगठन एकजुट
error: Content is protected !!