ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

 मल्लीताल स्थित गाड़ी पड़ाव में ग्राहक को लेकर दो रेस्टोरेंट संचालकों के बीच हुई जमकर मारपीट 

रिपोर्टर – गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। मल्लीताल स्थित गाड़ी पड़ाव में ग्राहक को लेकर दो रेस्टोरेंट के संचालकों के बीच हुई घमासान मारपीट लोगों पर मची अफरा तफरी इनकी मारपीट में दूसरे दुकानदारों को भी नुकसान हो सकता था लड़ाई इतनी भयानक थी।

एक दूसरे के सर फोड़ने में उतारू हों गए थे, तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस दोनों पक्षों को थाने लेकर आई और इन पर कार्रवाई करते हुए साहिल , फहीम ,कुलदीप व शरीक , लमरन ,मुनाववर का 81 पुलिस एक्ट में ₹ 250/- 250/-का चालान करके छोड़ा।

 इन लोगों को हियायत देकर दोबारा ऐसा करने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर ने बी, डी पांडे हॉस्पिटल का किया निरीक्षण
error: Content is protected !!