ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

वीकेंड ट्रैफिक प्लान शहर हल्द्वानी

दिनांक 30.11.2024 और 01.12.2024 को वीकेंड के दौरान शहर हल्द्वानी का यातायात / डायवर्जन प्लान

➡️ यह डाइवर्जन प्लान प्रातः 9:00 बजे से रात्रि 21:00 बजे तक प्रभावी रहेगा।

बरेली रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले समस्त वाहन तीनपानी तिराहा से डायवर्ट होकर गोला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गंतव्य को जायेंगे।

रामपुर रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले समस्त वाहन शीतल होटल तिराहा से डायवर्ट होकर तीनपानी बाईपास तिराहा से गोला बाईपास रोड होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गंतव्य को जायेंगे। *तथा शेष वाहन टीपी नगर तिराहा से डायवर्ट होकर होंडा शोरूम तिराहा से शहर हल्द्वानी की ओर आएंगे।

कालाढुंगी रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंचीधाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहन ऊँचापुल / लालडॉट तिराहा से डायवर्ट होकर हाईडिल/ कॉलटैक्स तिराहा होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गंतव्य को जायेंगे।

कालाढूंगी रोड से रामपुर रोड की ओर जाने वाले समस्त वाहन मुखानी चौक/जेल रोड तिराहा से कैंसर हॉस्पिटल तिराहा से डायवर्ट होकर सुशीला तिवारी अस्पताल से रामपुर रोड में जाएंगे।

शहर हल्द्वानी से रामपुर रोड में जाने वाले समस्त वाहन सिंधी चौक से गांधी इंटर कॉलेज से होंडा शोरूम होते हुए टीपी नगर से अपने गंतव्य को जाएंगे।

पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन नारीमन तिराहा से गोला बाईपास और कॉल टैक्स /हाईडिल तिराहा से डाइवर्ट होकर पनचक्की से अपने गंतव्य को जायेंगें।

➡️ वीकेंड के दौरान दिनांक 30.11.2024 और 01.12.2024 को यात्रा रूट में यातायात का दबाव अधिक होने पर भारी वाहनों का प्रवेश दिन में 12:00 बजे से रात्रि 21:00 बजे तक पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

▪️ सभी पर्यटकों, आम जनमानस एवं वाहन चालकों से अनुरोध है कि वे शहर हल्द्वानी के यातायात/डायवर्जन प्लान के अनुसार ही यात्रा करने का कष्ट करें।

यह भी पढ़ें :  आज का राशिफल : 26 दिसंबर 2024

You missed

error: Content is protected !!