मुनस्यारी महोत्सव 2024 का विधिवत उद्घाटन
रिपोर्टर: गोविंद राना
पिथौरागढ़। मुनस्यारी महोत्सव 2024 का विधिवत उद्घाटन किया गया। महोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक हरीश धामी विशिष्ट अतिथि तहसीलदार मुनस्यारी,खंड शिक्षा अधिकारी मुनस्यारी,द्वारा दीप प्रजलन कर किया गया ।
सर्वप्रथम महोत्सव झांकी की शास्त्री चौक होते हुए कार्यक्रम स्थल जोहार क्लब मैदान तक रहा जिसमें स्थानीय विद्यालयों और महिला मंगल दलों ने सांस्कृतिक झांकी निकाली।
मंच का संचालन लक्ष्मण पांगती,भीम राम और नानू जोशी द्वारा किया गया मुख्य अतिथि हरीश धामी द्वारा महोत्सव संचालन हेतु 5 लाख की घोषणा के साथ साथ झांकी में शामिल प्रत्येक विद्यालय को विद्यालय फर्नीचर हेतु 2 लाख तथा महिला मंगल दलों को महिला समूह हेतु 1 लाख की घोषणा की।
इस अवसर पर अध्यक्ष राजेंद्र पांगती द्वारा पिछले महोत्सव के बजट और समिति के कार्यों के बारे में अवगत कराया।
इस मौके पर उपाध्यक्ष जीतू जेष्ठा,मुन्ना सयाना,गगनू पांगती,कुलदीप रावत,हरीश चिराल,रवि बृजवाल,दीपू बृजवाल,बीरू चिराल,सुरेन्द्र बृजवाल आदि मौजूद रहे।