ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

भीमताल में आधारित नियोजन के क्रियान्वयन रेखीय विभागों के कार्मिकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण समापन।

रिपोर्टर – गुड्डू सिंह ठठोला

भीमताल। विकास खंड सभागार में प्रमुख डाo हरीश सिंह बिष्ट ने पंचायत विकास योजना एव थीम आधारित नियोजन के क्रियान्वयन के लिए क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि और रेखीय विभागों के कार्मिकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण समापन।

प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने कहा इन प्रशिक्षण से कुछ न कुछ सीखने को मिलता है। लाइन विभाग के साथ तालमेल कर कार्य कर सकते हैं हमेशा हमारी सोच नई होनी चाहिए नया लक्ष्य होना चाहिए।

पंचायत प्रतिनिधियों को ग्रामीणों की आजीविका स्वरोजगार बड़ाने वाले कार्यो को करने की और जरूरत है मेरा भी इन पंचायतों को पूरा सहयोग रहेगा।

प्रमुख ने कहा हमारा प्रयास हो की हम अपनी योजनाओ को ग्रामिणों की आवश्यकताओं के अनुसार ही तैयार करे। ताकि ग्रामीणों को रोजगार मिल सकें अपने परिवार की आजीविका चला सके। समय समय पर ऐसे प्रशिक्षण होने चाहिए। दिवस पर मास्टर ट्रेनरने विभु कृष्णा लक्ष्यों के अंतर्गत विभिन्न जानकारियां दी।

मास्टर ट्रेनर विभु कृष्णा ने प्रशिक्षण की महत्ता, पंचायत विकास सूचकांक, थीम पर आधारित विकास योजनाओं के बारे में बताया।पंचायतों में स्वच्छता के लिए ठोस अवशिष्ट प्रबंधन, जल-जंगल, सामाजिक सुरक्षा पर प्रशिक्षण दिया।

धरातल में उतारने के लिए समूह व अनेक कहानी गतिविधियों के माध्यम से जागरूक किया।

इस मौके पर बीडीसी रानी कोटलिया, संगीता बेलवाल, निर्मला बोरा,अनिता प्रकाश,चंद्रकला जोशी, संगीता बेलवाल,मदन मोहन, कमल गोस्वामी,, मनीष गोनी, यशपाल, प्रकाश चंद्र गोपाल कृष्ण भट्ट, पुष्पा देवी, विक्रम कनवाल , प्रधान हेमा आर्य , राधा कुल्याल, लता पलड़िया वीडीओ के एन शर्मा, महेश्वर सिंह अधिकारी,पंचायत कैलाश गोस्वामी बीडीसी सदस्य, बाल विकास, पंचायत,मनरेगा, एनआरएलएम, रीप परियोजना आदि विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर जिला सूचना कार्यालय में "प्रेस की बदलती प्रकृति"पर गोष्ठी का आयोजन
error: Content is protected !!