नैनीताल के टिफिन टॉप के आसपास पर्यटन जल्दी शुरू हो सकता है
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। टिफिनटाँप के आस पास पर्यटन गतिविधियां जल्द ही शुरु हो सकती हैं। आज नैनीताल संयुक्त मजिस्ट्रेट ने वन विभाग के साथ टिफिनटाँप का निरिक्षण किया है।
निरीक्षण के बाद घुड़सवारी के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र लैंड़एंड़ तक पर्यटकों को आने की अनुमति दी गई है।
नैनीताल के मुख्य टिफिनटाँप में खतरे वाले इलाके में प्रतिबंध रहेगा लेकिन अन्य इलाकों को धीरे धीरे खोल दिया जायेगा।
आपको बतादें कि दो माह पूर्व नैनीताल के टिफिनटाँप में बड़ा भूस्खलन हुआ था जिसमें पहाड़ी का बड़ा हिस्सा गिर गया था।
हांलाकि इसके ट्रीटमेंट के लिये भी नैनीताल जिला प्रशासन डीपीआर तैयार कर सरकार को भेज रहा है।
संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल ने कहा टिफिन टॉप में जो दौरथी पॉइंट है।
उसके काफी सारे एरिया में भूस्खलन हो गया था जिससे वह अनस्टेबल से रोक हो गई है जिसमें रोका गया था तो क्योंकि वह रोजगार का भी मामला है और टूरिस्ट को भी दिक्कत हो रही है।
तो पुन: उसका बारिश के कारण उसका निरीक्षण किया गया तो अभी भी वह एरिया सुरक्षित नहीं है कि यहां पर पर्यटकों का जाना अलाव कर सके पर उसके नीचे के जो एक बहुत अच्छा क्वालिटी पॉइंट है और घोड़े से लोग जाना वहां पर करते हैं।
घोड़ा चालकों की भी उधर से आमदनी होती है वह स्टेबल पाया गया है तो फिलहाल उसको खोलने की सहमति बनाई गई है कि अभी टेंपरेरी उसको खोल दिया जाए।
सिर्फ घोड़ा चालकों के द्वारा पर्यटन जाने हेतु उसके बाद पीडब्ल्यूडी को बोला गया है कि जो ऊपर का जो टिफ़िन टॉप होता है उसको अच्छे से बैरिकेड कर दिया जाए।