क्रिसमस और न्यू ईयर मनाने पर्यटक पहुंचे नैनीताल
पर्यटकों ने किया नौकायन व बाजार की गर्म कपड़ों की खरीदारी,व्यवसाययों के चेहरे खिले
रिपोर्टर – गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। पर्यटक क्रिसमस और न्यू ईयर मनाने के लिए नैनीताल पहुंचे तीन दिन की छुट्टी पढ़ने से सरोवर नगरी में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने से जाम लग गया ठंडे मौसम का आंनन्द लेने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक सरोवर नगरी नैनीताल का रुख कर रहे है।
पर्यटकों की बढ़ती आमद से पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के चेहरे खिले हुए तो वही नगर में कमोबेश सभी बड़े व पंजीकृत होटल पैक हैं। नैनीताल की पार्किंग और सड़कें वाहनों से पट गई हैं।
जिससे नैनीताल की माल रोड में वाहन रेंगते नजर आए तो वही स्थानीय लोगों का दोपहिया वाहनों से भी कहीं आना – जाना दूभर हो रहा हैं। नैनीताल की लोवर मॉल रोड मल्लीताल रिक्शा स्टेंड तक पर्यटक और स्थानीय वाहन जाम में फंसे नजर आए तो वही स्थानीय लोगों का कहना है।
जाम लगने से उन्हें समय पर अपने गंतव्य स्थानों में पहुचने में घण्टों अपने वाहनों इंतजार करना पड़ रहा है। पार्किंग फूल होने से पर्यटकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
पर्यटको ने पंत पार्क में गर्म कपड़े खरीदने में नजर आए और पर्यटक नैनी झील में नौकायन का लुप्त तो उठाया बाहर से आए लोगों ने चाय की चुस्कियों के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दिए दिल्ली से आई ज्योत्सना पहली बार अपने परिवार के साथ नैनीताल घूमने के लिए पहुंची।
उन्होंने कहा की दिल्ली से अच्छा मौसम नैनीताल का हों रहा हैँ। वादियां देखकर बहुत ही अच्छा लगा और नैनी झील में नौकायन का लिफ्ट उठाया पंत पार्क और तिब्बती मार्केट में जमकर खरीदारी की