नैनीताल में मल्लीताल पंत पार्क में सौंदर्य करण का कार्य के चलते फड़ लगने से पर्यटकों को करना पड़ रहा है दिक्कतों का सामना
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। मानसखंड परियोजना के तहत पंतपार्क में PWD व सिंचाई विभाग तरफ से सौंदर्य करण का कार्य प्रगति पर है।जिस से मार्ग अवरुद्ध हो रहा है और पालिका द्वारा क्षेत्र में टीम भेजकर फड़ व्यवसाईयों से तय समय व तय सीमा से पहले फड को न लगाने की चेतावनी दी गई है।
जिस से पर्यटकों को आवाजाही करने में दिक्कत न हो इसके बाद भी सीवर के कार्य के चलते व फड़ो के संचालन से पर्यटकों के साथ दिक्कतें सामने आ रही है।
जिसका टीम द्वारा व्यक्तिगत रूप से पंतपार्क में जाकर निरीक्षण भी किया गया।साथ ही सभी फड़ व्यवसायियों को तय समय सीमा से अधिक फड़ न लगाने की चेतावनी भी दी गई है।
पालिका ईओ विनोद सिंह जीना ने बताया कि क्षेत्र में सीवर का कार्य प्रगति पर है और साल के खत्म होने के साथ अत्यधिक संख्या में पर्यटक क्रिसमस व नव वर्ष के जश्न को लेकर नैनीताल पहुंच रहे है।
ऐसे में कार्य के बीच साथ ही फडों के लगने से क्षेत्र में आवाजाही की दिक्क्त हो रही है। उन्होंने बताया कि टीम द्वारा क्षेत्र में जाकर सभी से अनुरोध किया गया है कि वह अपने सीमित स्थान पर ही दुकानें लगाए।
ताकि पर्यटकों को भी आने जाने में सुविधा हो और कार्य भी सुचारु रूप से चल सके।बताया कि अभी सत्यापन प्रक्रिया जारी है सभी फड़ व्यवसायियों के सत्यापन हो जाने के बाद आगे की करवाही की जाएगी।