ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। प्रशासन द्वारा किए जा रहे सड़क चौड़ीकरण को लेकर व्यापारियों ने अब विरोध तेज कर दिया है। प्रभावित हो रहे व्यापारियों ने आज अपनी दुकानों को बंद कर विरोध प्रदर्शन किया।

व्यापारियों ने मुख्य बाजार से नगर निगम तक मसाल जुलूस निकालकर जमकर नारेबाजी की और सड़क चौड़ीकरण के नाम पर प्रशासन द्वारा बेवजह व्यापारियों का उत्पीड़न कर दुकान तोड़ने का आरोप लगाया।

व्यापारियों का कहना है कि उनका विरोध प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा और वही आज मसाला जुलूस में कॉलेज के छात्र नेता भी मौजूद नजर आए वही महिला ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की व्यापारियों में काफी आक्रोश देखने को मिला व्यापारी भाई को कहना है कि अगर हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो हम चक्का जाम और बाजार पूर्ण रूप से बंद करेंगे इसका जिम्मा पूरा शासन प्रशासन का होगा।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : निकाय चुनाव में भाजपा के दावेदारों की फौज,भाजपा, कांग्रेस समेत सभी सियासी दलों ने शुरू की तैयारियां
error: Content is protected !!