ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल में हल्द्वानी नैनीताल राष्ट्रीय मार्ग के समीप रूसी बायपास पर अनियंत्रित होकर एक ट्रक कल रात खाई में गिरा।

रात भर ट्रक चालक कड़ाके की ठंड में घायल अवस्था में घटनास्थल पर ही पड़ा रहा

रिपोर्टर – गुड्डू सिंह ठठोला 

नैनीताल। नैनीताल हल्द्वानी राष्ट्रीय मार्ग के पास रूसी बायपास क्षेत्र में अनियंत्रित होकर कल रात ट्रक खाई के जा गिरा बताया जा रहा है।

ट्रक में अकेला वाहन चालक ही था कड़ाके की ठंड में रात भर खाई में चालक ठिटूरता रहा।  सवेरे खाई में गिरा ट्रक की सूचना दमकल और एसडीआरएफ टीम को दी गई तुरंत दम कल के कर्मचारी मौके में पहुंचे। घायल चालक का रेस्क्यू कर 400 मीटर खाई से बाहर निकाल कर गंभीर रूप से घायल चालक को रेस्क्यू कर उपचार के लिए बीडी पांडे हॉस्पिटल अस्पताल भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार नगर के रूसी बाईपास क्षेत्र में रविवार को फायर स्टेशन नैनीताल को डीसीआर के माध्यम से रूसी बाईपास के पास एक ट्रक के खाई में गिर जाने की सूचना प्राप्त हुई।

जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए एफएसओ किशोर उपाध्याय के नेतृत्व मे किच्छा निवासी ट्रक चालक नरेश पाल पुत्र राम अवतार (32) को कड़ी मशक्कत

के बाद करीब 400 मीटर गहरी एवं दुर्गम खाई से स्ट्रेचर के माध्यम से रेस्क्यू कर मुख्य सड़क तक पहुंचाया तथा एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

एफएसओ किशोर उपाध्याय ने बताया कि रूसी बाईपास क्षेत्र में बीती रात्रि अनियंत्रित होकर ट्रक खाई में जा गिरा था।

जिसकी सूचना मिलने के बाद सुबह मौके पर टीम पहुची इस बीच ट्रक में केवल चालक मौजूद था,जो घायल अवस्था में था। जिसे रेस्क्यू कर उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

इस दौरान टीम मे बएलएफएम प्रकाश काण्डपाल, डीवीआर अमरदीप सिंह,एफएम अरविन्द कुमार, मो0 उमर, राजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर ने बी, डी पांडे हॉस्पिटल का किया निरीक्षण
error: Content is protected !!