नैनी झील में वॉटर दो दिवसीय स्पोर्ट्स कियकिंग,कैनोइग, का आयोजन किया गया
जिसका उद्घाटन विधायक सरिता आर्या ने किया
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। सूबे में इन दिनों राज्य खेलों का आयोजन चल रहा है..नैनीताल में आज वाटर स्पोट्स के इंवेंट का आयोजन किया गया।
पांचवे राज्य खेलों में नैनीताल की नैनीझील में क्याकिंग-केनोईँग प्रतियोगिता आयोजित हुई है।
दो दिन तक चलने वाले इन खेलों का नैनीताल में शुभारंभ नैनीताल विधायक सरिता आर्या ने किया।
इस दौरान पूर्व ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे..हांलाकि नेशनल गेम्स से पहले हुए राज्य खेलों के इस आयोजन के दौरान दिक्कतें भी पर्यटकों को हुई हैं।
वीक एंड़ के दौरान टूरिस्ट बोटिंग के लिये परेशान ही रहा वहीं बिना तैयार के हुए इन खेलों के लिये सुरक्षा के इंतजाम भी नहीं थे।
वहीं विधायक ने नैनीताल झील के अलावा अन्य झीलों में भी खेल आयोजन की मांग की।