ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल पुलिस का नशे के प्रति जागरूकता अभियान जारी

एसपी सिटी हल्द्वानी ने सेंट थेरेसा स्कूल के छात्रों को नशे के प्रति किया जागरूक

 मुख्यमंत्री धामी के “ड्रग फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने हेतु नशा मुक्त अभियान के तहत आमजन को नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में जागरूक करने के लिए एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में शिक्षण संस्थानों तथा सार्वजनिक स्थानों पर समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाने के निर्देश दिए गए है।

यह भी पढ़ें :  डोनाल्ड ट्रंप के एक फैसले से छा गई रौनक... भारतीय बाजार में 26 लाख करोड़ की कमाई

 प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी द्वारा इंस्पिरेशन स्कूल काठगोदाम में जाकर नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया गया।

 कार्यक्रम में 200 स्कूली छात्र–छात्राओं, शिक्षाओं व अन्य स्टाफ द्वारा प्रतिभाग किया गया। एसपी सिटी द्वारा पीपीटी के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें नशे से दूर रहने के लिये जागरूक किया गया।

दीपक बिष्ट थाना अध्यक्ष काठगोदाम द्वारा सभी छात्रों को नशा न करने एवं अपने मित्रों और परिजनों को भी नशे के प्रति जागरूक रहने हेतु प्रेरित किया गया साथ ही प्रश्नावली सेशन भी आयोजित किया गया जिसमें छात्रों द्वारा नशे के विभिन्न पहलुओं में संबंध में जानकारी ली गई।

एसपी सिटी द्वारा सभी छात्रों एवं शिक्षकों को अपने आसपास हो रहे नशाखोरी की सूचना बिना डरे नजदीकी पुलिस स्टेशन में देने हेतु भी अपील की गई।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुराग माथुर,विद्यालय के अध्यापक गण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन श्री मनमोहन जोशी द्वारा किया गया।

error: Content is protected !!