खटीमा में शुक्रवार की देर रात पुरानी रंजिश के चलते हुई चाकूबाजी में 24 साल के तुषार शर्मा की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों का दावा है कि तुषार की हत्या हिंदू होने के कारण की गई। पुलिस अपनी जाँच में जुटी है, लेकिन इलाके में तनाव फैला हुआ है। गुस्साए लोगों ने कोतवाली का घेराव कर आरोपितों के गिरफ्तारी की माँग की है।
ऊधम सिंह नगर जिले के खटीमा शहर में शुक्रवार देर रात रोडवेज बस अड्डे के पास चाकूबाजी की घटना हुई। इस खूनी झड़प में आश्रम पद्धति विद्यालय के पीछे रहने वाला तुषार शर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि सलमान और अभय गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की हालत नाजुक होने के कारण हायर सेंटर रेफर किया गया है।
पुलिस के अनुसार, घटना रात करीब 9:30 से 10 बजे के बीच की है। तुषार, सलमान और अभय रोडवेज परिसर के पास एक चाय की दुकान पर खड़े थे।
इसी दौरान गोटिया इस्लामनगर से आए कुछ युवकों से उनकी कहासुनी हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच पहले से पुरानी रंजिश चल रही थी। विवाद बढ़ने पर बात मारपीट तक पहुँच गई और फिर हमलावरों ने चाकू निकाल लिए।
हमलावरों ने तीनों युवकों पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया, जिसमें तुषार गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही गिर पड़ा। उसके साथ मौजूद साथी घायलों को तुरंत अस्पताल लेकर पहुँचे।
जहाँ इलाज के दौरान तुषार ने दम तोड़ दिया। इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर ने सलमान और अभय की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।

