ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

उत्तराखंड में खाने पीने की चीजों और साफ सफाई को लेकर सरकार के सख्त निर्देश के बाद पु​लिस ने चेकिंग अभियान के जरिए कार्रवाई शुरू कर दी है। देहरादून में पुलिस लगातार सड़क किनारे स्थित होटल/ढाबों/रेस्टोरेंटों/फूड स्टालों/फूड वैनों पर चैकिंग अभियान चलाया हुआ है।

अभियान के दौरान होटल/ढाबों/रेस्टोरेंटों/फूड स्टालों/फूड वैनों में पेय एवं खाद्य पदार्थों में मिलावट सम्बन्धित चैकिंग करने के बाद कार्यरत कर्मियों का सत्यापन भी किया जा रहा है। एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर चेकिंग अभियान चलाया गया।

एसपी सिटी ने ने पटेलनगर क्षेत्र में चेकिंग की। अभियान के दौरान 354 प्रतिष्ठानों को चेक किया गया। 120 संचालकों के विरुद्ध उनके प्रतिष्ठानों में गंदगी पाए जाने पर पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई, 65 व्यक्तियों को सत्यापन नहीं कराए जाने पर उनको थाने लाया गया।

उत्तराखण्ड सरकार ने खाद्य पदार्थों को बेचने के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। साथ ही इसके लिए एसओपी लागू की गई है। जिसमें सभी होटल/ढाबों/फूड स्टालों पर पेय एवं खाद्य पदार्थों को बेचने वाले सभी प्रतिष्ठान स्वामियों के प्रतिष्ठानो/होटल/ढाबों/फूड स्टालों में पेय एवं खाद्य पदार्थ के मिलावट की जांच व जानकारी करते हुए वहां सफाई व्यवस्था, हाइजीन की जांच करने और सुरक्षा की दृष्टि से भोजन बनाने वाली जगहो पर सीसीटीवी कैमरे लगे होने को जांच करने के निर्देश दिये गये हैं।

जिसके बाद हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस लगातार अभियान चलाकर इसको लेकर कार्रवाई कर रही है। इस अभियान की शुरूआत बुधवार को एसएसपी अजय सिंह ने खुद बाजार में उतरकर होटल,ढ़ाबों और स्ट्रीट फूड वालों की चेकिंग की साथ ही किचन में भी साफ सफाई के साथ जरुरी बातों को लेकर अवेयर किया और एक्शन भी लिया।

इस दौरान पूरे जनपद में चलाए गए अभियान के दौरान 1047 प्रतिष्ठानों को चेक किया गया। 135 संचालकों के विरुद्ध उनके प्रतिष्ठानों में गंदगी पाए जाने पर पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई। 127 व्यक्तियों को सत्यापन नहीं कराए जाने पर उनको थाने लाया गया जिनके सत्यापन की कार्रवाई थाने में की जा रही है।

यह भी पढ़ें :  शराब के नशे में वाहन चलाने पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार, लाइसेंस निरस्त
error: Content is protected !!