ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

उत्तराखंड परिवहन निगम की बस का एक भीषण हादसा हाथरस में हुआ है। यह दुर्घटना कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव मीतई के पास आगरा रोड पर उस समय घटी जब उत्तराखंड रोडवेज और हाथरस डिपो की दो बसें आपस में टकरा गईं। हादसा इतना भयंकर था कि घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई।

इस हादसे में हाथरस डिपो के बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि काठगोदाम डिपो की आगरा जाने वाली बस के चालक यूनूस खान समेत कई यात्री घायल हो गए। परिचालक दीपक कुमार भी इस दुर्घटना में घायल हुआ है।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। तीन गंभीर रूप से घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद अलीगढ़ रेफर किया गया है।

बस मंगलवार की रात हल्द्वानी से आगरा के लिए रवाना हुई थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और हादसे के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : सातताल रोड में चहलकदमी करते दिखा बंगाल टाइगर का बच्चा
error: Content is protected !!