नौकुचियाताल में उत्तरायणी कौतिक का आयोजन किया गया।
रिपोर्टर – गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। भीमताल में उत्तरायणी कौतिक का आयोजन भीमेश्वर महादेव समिति द्वारा किया गया इस मौके पर रामलीला मैदान में भव्य कार्यक्रम मैं कुमाऊनी परिधान में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया।
मुख्य मंच पर छोटे-छोटे बच्चों द्वारा भी सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई इसके साथ ही आयोजको द्वारा अपनी संस्कृति को बचाए रखने के लिए पहाड़ी व्यंजन प्रतियोगिता वह सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रतियोगिता यहां पर की गई।
कुल मिलाकर आयोजकों द्वारा अपनी संस्कृति को बचाए रखने के लिए इस तरह के कार्यक्रम किया जा रहे हैं।
कलाकारों कुमाऊनी वेशभूषा में पहाड़ी गाने में नृत्य दिखाकर समा बाधा छोटे-छोटे बच्चों के डांस में दर्शक झूम उठे कुमाऊनी व्यंजन प्रतियोगिता में और मेहंदी प्रतियोगिता में और कुमाऊनी भाषा 15 से 30 वर्षीय शंक बजाओ प्रतियोगिता में लोगो ने भाग लिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान रहा कार्तिक कर्नाटक, शरद पांडे, नितेश बिष्ट, अखिलेश सेमवाल , सुनीता पांडे, आदि लोग का योगदान रहा।