ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। उत्तरायणी के पावन पर्व के मौके पर आज पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच द्वारा पूरे शहर भर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

जिसमें बड़ी संख्या में पर्वतीय समाज के साथ ही तमाम राजनीतिक दलों के लोगों ने भी प्रतिभाग किया शोभा यात्रा में अलग-अलग प्रकार से पार्वतीय समाज की झांकियां देखने को मिली।

इस बार शोभा यात्रा में श्री राम मंदिर और सिलक्यारा टनल की झांकियां आकर्षण का प्रमुख केंद्र रही।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दीपक सनवाल, विपिन पांडे सहित तमाम भाजपा से जुड़े लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

कांग्रेस विधायक सुमित ह्रदयेश और सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद बिष्ट,कांग्रेस जिला महामंत्री मलय बिष्ट, कांग्रेस नगर उपाध्यक्ष विनोद कुमार (पिन्नू), यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव प्रदीप नेगी, प्रदेश महासचिव एवं निवर्तमान पार्षद राधा आर्य देवी समेत बड़ी संख्या में सामाजिक क्षेत्र से जुड़े हुए लोग मौजूद रहे।

शोभायात्रा में लोगों पर पुष्प की वर्षा के साथ ही सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था की गई, हल्द्वानी विधायक सुमित ह्रदयेश ने कहा उत्तरायणी हमारी संस्कृति का एक महत्वपूर्ण अंग है पहाड़ की संस्कृति को आगे ले जाने की बेहद जरूरत है कि हमारे युवा पीढ़ी को हमारी संस्कृति की पहचान होनी बेहद जरूरी है शोभा यात्रा के जरिए हमें पर्वतीय संस्कृति और उसके रीति-रिवाज के बारे में जानकारियां मिलती हैं।

ऐसे में हमारे युवा पीढ़ी को भी इस तरह के शोभायात्रा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।

शोभा यात्रा के दौरान पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे। पूरे रूट पर पुलिस की तैनाती की गई थी कोतवाल उमेश मलिक,एसओ वनभुलपुरा नीरज भाकुनी, मंडी चौकी इंचार्ज विजय मेहता,मंगल पड़ाव चौकी इंचार्ज प्रकाश पोखरियाल, भोटिया पड़ाव चौकी इंचार्ज कुमकुम धानिक सुमित पुलिस के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे जिन्होंने पूरे रोजगार सुरक्षा व्यवस्था के इंतज़ाम किए गये थे।

यह भी पढ़ें :  बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर सांस को दी ऐसी खौफनाक मौत जानकर कांप जाएगा कलेजा, जानें पूरा मामला
error: Content is protected !!