नैनीझील में नाव चालक फटे पुराने लाइव जैकेट से पर्यटकों को नौकायन कर रहे हैं
लाइव जैकेट की कमी से पर्यटकों की जान को जोखिम में डालकर नौकायन कराने को मजबूर
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। नैनीझील में नौकायन के लिए अनिवार्य लाइफ जैकिट के टेंडर निरस्त होने के बाद पालिका ने बैंक ऑफ बड़ोदा(बी.ओ.बी.)को सी.एस.आर.मोड़ में जैकेट देने के लिए राज़ी करा लिया है।
पर्यटक इनदिनों फटे, बेहद खराब या बिना लाइफ जैकेट के नियमविरुद्ध नौकायन करने को मजबूर हैं।
नैनीताल की नैनीझील में एक दशक पूर्व तत्कालीन जिलाधिकारी आर.के.सुधांशू ने बोटिंग के लिए सभी सवारियों के लिए लाइफ जैकेट पहनना अनिवार्य कर दिया था।
इसके बाद नगर पालिका में एक कोष बनाया गया, जिसमें हर नाव के राउंड लगाने पर एक धनराशि ली गई और उसे कोष में जमा किया गया।
इस कोष से नाविकों के लिए नए लाइफ जैकेट खरीदे गए। ये व्यवस्था साल दर साल चलती रही, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से ये ध्वस्त हो गई।
नगर पालिका की ई.ओ.पूजा आर्या ने बताया कि पिछली तीन बार से इस व्यवस्था में हुए टेंडरों में शामिल निविदाकर्ता, मानकनुसार जैकेट उपलब्ध नहीं करा सका।
इसके बाद पालिका ने नाविकों की असुविधा तात्कालिक व्यवस्था के लिए बैंक से वार्ता कर कंपनी सोशियल रिस्पांसिबिलिटी(सी.एस.आर.)मोड में लाइफ जैकेट देने की संस्तुति करा ली है।