ब्रेकिंग न्यूज़ : नैनीताल के चार खेत में महिला ने खाया जहर हुई मौत
रिपोर्टर – गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। चार खेत में महिला ने खाया ज़हर। 38 वर्षीय नंदी को परिजन बीड़ी पांडेय अस्पताल लेकर पहुँचे। चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित किया।
महिला अपने पीछे पति और 1 बच्चे को रोटा बिलखता छोड़ गई। महिला के शव को शव गृह में रख कर पुलिस को महिला की मौत की सूचना दे दी गई।